बुधवार को हुई साढ़े 5 हजार क्विंटल कपास की आवक
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में बुधवार को साढ़े 5 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को मंडी में कुल 390 वाहन व 128 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान साढ़े 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5250 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि बुधवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1677, न्यूनतम भाव 1520 व औसत भाव 1580 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1110, न्यूनतम भाव 1050 व औसत भाव 1110, मक्का का अधिकतम भाव 1225, न्यूनतम भाव 760 व औसत भाव 1140 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3916, न्यूनतम भाव 3001 व औसत भाव 3640 रहा।
अनकवाड़ी उपमंडी में प्रारंभ हुआ नीलामी कार्य
मंडी सचिव किरार ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति जिला खरगोन की उपमंडी अनकवाड़ी बिस्टान में बुधवार से नवीन सीजन का अनाज नीलामी कार्य प्रारंभ हो चुका है। यहां बुधवार को 15 वाहन नीलामी के लिए आएं। इनमें 14 मक्का व 1 वाहन ज्वार का था। यहां मक्का का अधिकतम भाव 1140, न्यूनतम भाव 750 व औसत भाव 940 रहा।
पिछले 24 घंटे में 389 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 20 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। डॉ. रेवाराम कोसले ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 संक्रमितों के अलावा 5 ऐसे मरीजों की पुष्टि की गई है। इन पांच मरीजों की जानकारी राष्ट्रीय पोर्टल से प्राप्त हुई है, जो पॉजिटिव मरीज है। इन्हें स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3648 मरीज है। इनमें 3380 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 55 की मृत्यू एवं 213 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 389 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 519 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 109 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
कृषि, पशु पालन व विशेषज्ञ बेरोजगार युवाओं से आज गुगल मीट के माध्यम से करेंगे चर्चा
खरगोन। भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर मप्र शासन के आत्मनिर्भर मप्र कार्यक्रम के तहत जिले के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आज गुरूवार को गुगल मीट के माध्यम से कृषि व पशुपालन विभाग के अधिकारियों व विशेषज्ञों द्वारा युवाओं से चर्चा की जाएगी। पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ. राजू रावत ने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा प्रातः 12 बजे स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा। इसके बाद 12.5 बजे से 12.25 बजे तक मांस व पशु उत्पादन प्रसंस्करण पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. शारिक शेख द्वारा युवाओं से संवाद करेंगे। तत्पश्चात 12.25 से 12.45 तक पशुपालन एवं अधोसंरचना विकास व पशु निधि पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. एससी पटेल, 12.45 से 1.5 बजे तक पशु आहर निर्माण ईकाई पर डॉ. सीबी सिंग, 1.5 बजे से 1.25 तक डेयरी, मुर्गीपालन व पशुपोषण पर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. सौरभ कुमार राजवैद्य, 1.25 से 1.45 बजे तक कृषि एवं बकरीपालन पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंग, 1.45 से 2.5 बजे तक स्वरोजगार स्थापना के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही 2.5 बजे से 2.30 बजे तक पशु उत्पादकता बढ़ाने के उपाय पर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. खेमेंद्र रोकड़े एवं 2.30 से 3 बजे तक जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों के समाधान पर प्रतिभागी एवं विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इच्छुक युवक meet.google.com/jzv-poiq-zeg लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित पशु चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर सकते है।
उन्नत कृषि यंत्रों के लिए मोबाईल एप्प
खरगोन। भारत सरकार द्वारा फार्मस एप्प (फार्म मशीनरी सॉल्यूशन) एप्लीकेशन सिर्फ भारत के 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया। इनमें मप्र राज्य भी शामिल है। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि यंत्र ऑनलाईन उपलब्धत कराना है। सहायक कृषि यंत्री बीएस दलोदिया ने बताया कि जिले के समस्त कस्टम हायरिंग हितग्राही एवं हाईटेक कस्टम हितग्राही एवं ऐसे किसान, जो कृषि उद्यम के क्षेत्र से जुड़े है, जिनके पास टेक्टर आदि यंत्र है, वे गुगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी किसान इस एप्लीकेशन पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपना पंजीयन कराएं, ताकि जरूरतमंद किसानों को मशीनरी के लिए एक या प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।
Comments
Post a Comment