बुधवार को हुई 5 हजार क्विंटल कपास की आवक

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में बुधवार को 5 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को मंडी में कुल 432 वाहन व 95 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3700 व औसत भाव 4850 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि बुधवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1771, न्यूनतम भाव 1506 व औसत भाव 1610 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1021-1021 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1225, न्यूनतम भाव 805 व औसत भाव 1186 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4188, न्यूनतम भाव 3650 व औसत भाव 3851 रहा।


4 दिनों तक अनाज व कपास मंडी में नीलामी कार्य रहेगा बंद


खरगोन। 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अनाज व कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व होने से अनाज एवं कपास व्यापारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 24 से 27 अक्टूबर तक अनाज एवं कपास मंडी में नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया जाएगा। इसलिए 4 दिनों तक दोनों मंडियों में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि छुट्टी दिनों के अपनी उपज विक्रय के लिए न लाएं।


बलवाड़ी में आज से प्रारंभ होगा लाल मिर्च का क्रय-विक्रय


खरगोन। कृषि उपज मंडी समिति खरगोन के अतिरिक्त मंडी प्रांगण बलवाड़ी में आज गुरूवार से लाल मिर्च का क्रय-विक्रय प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बलवाड़ी मंडी में सप्ताह में एक दिन गुरूवार को मिर्च का क्रय-विक्रय किया जाएगा। सभी किसान लाल मिर्च के उचित मूल्य की प्राप्ति के लिए लाल मिर्च थोक विक्रय के लिए अतिरिक्त प्रांगण बलवाड़ी में लाएं।


 


Comments