ब्लड बैंक खरगोन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया



खरगोन। राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक खरगोन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे युवा व दो नारी शक्ति द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर जय महाराणा रक्तदान समूह के रक्तमित्र प्रखर कर्मा व राजू दांगी एवं महाविद्यालय इकाई खरगोन के रक्तमित्र जय गिरी गोस्वामी व नमन मंडलोई द्वारा किया गया था दोनों संस्थाओं ने कोरोना काल में लगभग 8 स्थानों पर कैंप लगाकर वह प्रतिदिन ब्लड बैंक में रक्तदाता भेज कर 700 से अधिक युवाओं से रक्तदान करवाया गया है खरगोन के युवाओं रक्त के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं आज रक्तदाता दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र जोशी व ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर हेमंत मुछाला ब्लड बैंक प्रभारी खंडे सर ने दोनों संस्थाओं की प्रसन्नता की इस मौके पर लैब टेक्नीशियन राकेश गुर्जर सर व जितेंद्र सर विद्यार्थी मंजित निहाले का सहयोग रहा।


Comments