बिना अनुमति चौराहे पर लगे अस्थायी स्टेच्यू हटाए, नाराज अनुयायियों ने दिया धरना
धरनारत युवाओं को समझाईश देते एसडीएम सत्येंद्र सिंह।
खरगोन। शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना प्रशासनिक अनुमति के चौराहों का नामकरण कर बीच चौराहों पर अस्थायी तौर पर महापुरुषों के लगाए गएबैनर. पोस्टर बीती रात आनन. फानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने हटवा दिया। रात में कि गई कार्रवाई का विरोध शुक्रवार सुबह देखने को मिला।
बिस्टान रोड़ तिराहे पर जननायक के नाम से जाने जाने वाले महान क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के लगाए गए बैनर पोस्टर हटाने के विरोध में यहां आदिवासी समाज के युवा इकट्ठा हो गए, उन्होंने कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जननायक को उनके ही गृह जिले में स्थान नहीं मिल रहा है। युवाओं ने यहां दोबारा स्टेच्यू लगाने की मांग को लेकर धरना शुरु कर दिया। प्रशासन ने राधावल्लभ मार्केट, औरंगपुरा तिराहे से भी गुरुवार रात अस्थायी तौर पर बिना अनुमति के चौराहे के नामकरण को लेकर लगाए गए बैनर. पोस्टर हटा दिए।
धरने की सूचना पर शुक्रवार दोपहर में एसडीएम सत्येंद्र सिंह बिस्टान रोड़ स्थित धरनारत युवाओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने कानूनी प्रकिया के तहत स्टूच्यु लगाने की अनुमति लेने की समझाईश दी।
Comments
Post a Comment