भाजपा मे शामिल होने की मची होड ——————— पटेल समर्थक कांग्रेस छोडकर भाजपा को बना रहे हैं ठिकाना
मूंदी ( तरूण गुप्ता ) भाजपा की रीति और नीति को स्वीकार कर अव्वल तत्कालीन विधायक नारायण पटेल ने विधायक पद से त्यागपत्र देकर 23जुलाई को अकेले ही भाजपा ज्वाईन कर ली थी । पटेल अब भाजपा प्रत्याशी है और चुनाव कार्यक्रम का ऐलान भी हो चुका है ऐसे मे नारायण भाई पटेल के वे समर्थक जो कांग्रेस मे दस साल से उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले रहे थे उसमे अधिकांस कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल होने लगे है भाजपा ने भी ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को भाजपा मे शामिल कराने की मुहिम चलाई है । बीते दिनो किल्लोद मे हुये भाजपा के सम्मेलन मे 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को भाजपा मे शामिल कराकर सांसद नन्दकुमारसिह चौहान ने उनका स्वागत किया था आज पिपलकोटा मे भाजपा की चुनाव प्रबन्धन समिति की बेठक मे मोरटक्का सरल्या धनगांव, चिकढालिया,सहित कई ग्रामो के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर भाजपा मे शामिल हुये । जिनका भाजपा सांसद नन्दु भैया, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिह चावडा, मांधाता विधानसभा प्रभारी जसवन्तसिह हाडा भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल मांधाता से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारियो ने स्वागत किया । बताया जाता है कि कांग्रेस मे आईटी सेल का उत्साह से काम करने वाले अविनाश दांगी तथा मूंदी मे एनएसयूआई की मूंदी इकाई के अध्यक्ष संजीतसिह गुर्जर ने भाजपा ज्वाईन कर ली है ।
Comments
Post a Comment