बकावा में अन्नक्षेत्र व आश्रम का किया शुभारंभ
बैडिया(राजेंद्र नामदेव)। शिवलिंग की नगरी ग्राम बकावा में माँ नर्मदा की कृपा से नर्मदा किनारे धर्म के प्रति आस्था रखने वाले ग्रामीणों ने माँ नर्मदा अन्न क्षेत्र एव आश्रम समिती व्दारा जन सहयोग से शुक्रवार को अधिकमास के अंतिम दिन अमावस्या पर माँ नर्मदा अन्न क्षेत्र व आश्रम का शुभारंभ ग्रामीणों की उपस्थिति में कन्या भोजन के साथ किया गया । जानकारी देते समीती के पंकज बिरला व्दारा बताया गया समीती मे करीब दो सो सदस्य है। अन्नक्षेत्र व आश्रम शुरू होने से नर्मदा परिक्रमा वासियो साधु संतों को प्रतिदिन भोजन और ठहरने की व्यवस्था मिलेगी । इसमे ग्रामीणों की मेहनत से दो नए शौचालय, स्नानगृह भी बनाया गया । इस दौरान ग्राम वासियो का सहयोग सहरानीय रहा ।
Comments
Post a Comment