बालिका के साथ गैंगरेप के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
रायसेन। माननीय विशेष न्यायालय बरेली द्वारा आरोपी गब्बर सिंह आ. रमेश रायसिक, 22 वर्ष निवासी धुरन पिपरिया का बालिका के साथ गैंगरेप के मामले में दिनांक 30-09-2020 को जमानत आवेदन निरस्त किया I
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि आरोपी एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध बालिका के साथ गैंगरेप करने का प्रकरण मान. विशेष न्यायालय बरेली के समक्ष विचाराधीन है I जिसमे आरोपी गब्बर सिंह द्वारा मान. विशेष न्यायालय के समक्ष जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसपर विशेष लोक अभियोजक द्वारा आपत्ति की गई I उभयपक्ष को सुनने के पश्चात मान. न्यायालय द्वारा दिनांक 30-09-2020 को आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया।
Comments
Post a Comment