अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपीगणों का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा

 जेएमएफसी कोर्ट कुरवाई द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपीगणों जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया ! 


दिनाक 08/10/2020 के 10.40 बजे कुरवाई पुलिस मय शासकीय वाहन व हमराह फोर्स कस्बा इलाका भर्मण में था कि मुखबिर द्वारा सूचना पास हुई कि भौरासा रोड पुलिया के पास कुरवाई तरफ से एक बुलेरो जीप क्र . UP 93 R 9864 में अवैध रूप से शराब की पेटी भरकर मोरासा की तरफ जा रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह फोर्स व राहगीर को लेकर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचा एवं हुप कर देखने लगे तो कुरवाई तरफ से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो जीप भोरासा गाव की पुलिया के पास आती देखी जिसे रोककर मय हमराह फोर्स व राहगीर पचानो की मदद से घेरा बंदी कर जीप E.UP 93 R 9864 को रोका तो वह पुलिस को देख कर बोलेरो से भागने लगे जिसे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा और बोलेरो चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू पिता बलवीर खत्री उम 41 साल निवासी छोटी बजरिया बीना का रहना बताया साथी व्यकि का नाम पूछने पर उसने अपना नाम सुनील खटीक पिता कालूराम खटीक उम 56 साल निवासी मस्जिद बाई बड़ी , बजरिया बीना का रहने वाला बताया बोलेरों के पीछे सीट पर बाकी कार्टून में शराब होने के संबंध में पूछने पर हक्का बछा होने पर पंचानो के समक्ष तलाशी ली जिसमें बोलेरो में पीछे की सीट में 12 पेटी देशी मदिरा थी जिसे खोल कर चैक किया तो 2 पेटी में लाल मदिरा मसाला एवं 10 सफेद प्लेन मदिरा जिसकी प्रत्येक पेटी में 50,50 शील बद वार्टर प्रत्यके क्वार्टर 180ML ) कुल 600 क्वार्टर कीमती 44,000 / रुपये करीब होगी उक्त आरोपीयो से इतनी मात्रा में शराब रखने का लायसेंस चाहा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया , आरोपीगों का कृत्य धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाया जाने से के गिरफ्तार किया गया एव दो नफर आरोपीयो मय जप्त शुदा शराब 12 पेटी मय बोलेरो जीप के शासकीय वाहन के इस समय थाना वापस आया और अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगणों को कुरवाई पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया!


 यहां से न्यायालय द्वारा आरोपीगणों का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया ! शासन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री सतीश गौतम ने किया।


 


Comments