अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा
मेहगांव (भिंड)। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनंाक 10.10.2020 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली शंकर उर्फ उमाशंकर पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम देवरी का देवरी का अपने निजी वोर पर देवरी हार में अजनोधा रोड पर शंकर उर्फ रमाशंकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना से मौके पर उपस्थित गवाह व समस्त फोर्स को अवगत कराया बाद तस्दीक हेतु रवाना होकर मय साक्षी के मुखबिर के बताये गये स्थान अजनोधा रोड पर शंकर उर्फ उमाशंकर शर्मा के बोर पर पहुचाँ तो पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति अपनी तिवरिया से खेतो की तरफ भाग रहा था। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर 50-50 क्वार्टर देसी प्लेन के रखे मिले उक्त अपराध पर थाना मेहगांव में अपराध क्रमांक 387/2020 पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मेहगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ से आरोपी शंकर उर्फ उमाशंकर को जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment