अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तगणों को भेजा जेल
विदिशा। श्रीमान वीरेंद्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुरवाई द्वारा हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने वाले व परिवहन करने वाले अभियुक्त गण आनंद पारदी, सचिन पारदी, सुरेश पारदी, सूरज बागड़ी, और कन्हैया लाल बागड़ी को भेजा जेल
घटना दिनांक 19/10/2020 को कुरवाई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेतवा नदी के घाट पर कुछ लोग अवैध रूप से हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब का विक्रय , भंडारण रखे हुए और परिवहन कर रहे हैं सूचना पर से कुरवाई पुलिस द्वारा मय फोर्स के साथ बेतवा नदी किनारे आड़ में छुप कर देखा तो कुछ लोग प्लास्टिक के डिब्बे में कच्ची शराब रखे हुए थे जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने पंचांग के सहयोग से पकड़कर पूछताछ किया जिन्होंने अपना नाम सूरज बागड़ी, कन्हैयालाल बागड़ी, आनंद पारदी , सचिन पारदी और सुरेश पारदी बताया उक्त लोगों के कब्जे में रखे हुए प्लास्टिक के डिब्बे में हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची मदिरा पाई जिन्हें सुगकर व चाखकर चेक किया तो उपकाई आना प्रतीत हुआ उक्त मदिरा द्वारा सेवन करने से जीवन संकटापन्न हो सकता है उक्त लोगों के पास से लगभग 367लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत ₹ 53,2500 रुपए का होना पाया उक्त अभियुक्त गणों को पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके ! आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया जाने से युक्त शराब मौके पर पंचानो के समक्ष जब तक कर जब्ती पत्रक तैयार किया वह मौके पर से मोटरसाइकिये भी जप्त किए आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया !
न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को जेल भेज दिया ! शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनीष केथोरिया द्वारा किया गया है।
Comments
Post a Comment