अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा व जिन्दा कारतूस रखने वाले आरोपी को भेजा जेला
मेहगांव (भिंड)। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनाक 19.10.2020 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति मैहदौली बम्बा पर अवैध हथियार लिये कोई गंभीर अपराध करने की नियत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुँचे तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो हमराही फोर्स की मदद से सावधानीपूर्वक से घेर कर पकड़ा नाम पूछा तो उसने अपना नाम हरभान पुत्र भंवरलाल मोंगिया उम्र 30 साल निवासी प्रकाश नगर दतिया का होना बताया बाद में हरभान की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला व 315 बोर का जिन्दा कारतूस मिला। उक्त अपराध पर से थाना गोरमी में अपराध क्रमांक 298/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
दिनाँक 20.10.2020 को आरोपी हरभान पुत्र भंवरलाल मोंगिया उम्र 30 साल निवासी प्रकाश नगर दतिया को न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment