अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

कार्यक्रम में 53 बालिकाओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर किया सम्मानित



खरगोन। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा 10वीं व 12वीं की ऐसी बालिकाएं, जिन्होंने जिले में टॉप किया है, उन्हें तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 53 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री मोनिका बघेल ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 10वीं में जिले में उमावि महेश्वर की चारू वर्मा को प्रथम स्थान तथा कन्या हाईस्कूल पिपल्याबुजुर्ग की पलक सिटोले को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा 12वीं में विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 6 बालिकाओं का भी सम्मान किया गया। इनमें उमावि पिपल्याबुजुर्ग की भारती (गणित), उमावि बमनाला की अर्चना कुशवाह (कृषि), उमावि बैड़िया की अंतिम (कामर्स), कन्या उमावि सनावद की अंजली (विज्ञान बायो.), क उमावि महेश्वर की हमीदा अंसारी (गृह विज्ञान) एवं कन्या उमावि गोगावां की सलोनी (कला) शामिल है। जबकि वर्ष 2019-20 में राज्य शालेय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जिले की 35 बालिका तथा राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जिले की 10 बालिकाओं का भी प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


सभी बालिकाएं पढ़ाई को निरंतर रखे जारी


कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सम्मानित की गई सभी बालिकाएं को बधाई देते हुए कहा कि सभी बालिकाएं आगे भी निरंतर पढ़ाई जारी रखें। कुछ बालिकाएं बीच में पढ़ाई नहीं करता है और छोड़ देती है, लेकिन आप ऐसा नहीं करें और पढ़ाई को जारी रखें। उन्होंने सभी बालिकाएं से कहा कि आज के समय में बालिकाओं की शिक्षा आवश्यक है क्योंकि बालिकाएं देश का भविष्य है। आज के समय में बालिकाएं पढ़-लिखकर देश के विकास में महत्वपूर्ण निभा सकती है। कई बालिकाएं आज देश व प्रदेश में विभिन्न पदों पर होकर अपना दायित्व निभा रही है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, अश्विन गुप्‍ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


शिक्षकों का ऑनलाईन “निष्ठा“ प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से


खरगोन। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भारत शासन की संशोधित गाईडलाईन अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त शिक्षकों का एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों द्वारा दीक्षा पोर्टल 10 अक्टूबर के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। पूर्व में “निष्ठा“ का प्रशिक्षण प्राप्त एसआरजी एवं के आरपी प्रत्येक विकासखंड में सहयोग देंगे। शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में भी एसआरजी अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे। प्रत्येक शिक्षक को 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ही एनसीईआरटी से कोर्स पूर्णता का प्रमाण पत्र एवं 1 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। सभी 18 माड्यूल का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा। समस्त एपीसी, बीआरसी, एसी, सीएसी एवं शिक्षकों तथा डाईट के सभी फेकल्टी सदस्यों एवं एसआरजी/केआरपी को निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।


Comments