अगली टीएल में मसावी पत्रों के जवाब प्रस्तुत करेंगे अधिकारी

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न



खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे समस्त पत्र, जो सांसदों व विधायकों की ओर से विभिन्न विभागों को प्रस्तुत किए गए है। वे या तो जनकल्याणकारी योजनाओं या शिकायतों से संबंधित है, उनके जवाब लेकर अगली टीएल बैठक में आवश्यक रूप से उनके जवाब लेकर उपस्थित हो। हालांकि कई अधिकारियों ने ऐसे पत्रों के जवाब अपनी ओर से दे दिए है, फिर भी कलेक्टर द्वारा ऐसे पत्रों की फिर से समीक्षा करने की बात कहीं है। शासन से प्राप्त हुए शिक्षा विभाग के एक पत्र को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों तक पहुंच रोड़ बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ को सूची प्रस्तुत करें। साथ ही यहां खेल मैदान का समतलीकरण भी किया जाना है। जिले की एक रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत की जाएं, जिसके आधार पर जिले का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


10 नवंबर तक स्कूलें हो अतिक्रमण से मुक्त


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि जिले की विभिन्न स्कूलों में अतिक्रमण 10 नवंबर तक हर हाल में हटाया जाए। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग व डीपीसी अपनी-अपनी तरफ से एसडीएम और तहसीलदार को सूची प्रदान करें और दल बनाकर स्कूलें अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कार्यवाही करें। इसके अलावा जल मिशन योजनांतर्गत जिले की हर स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र और आश्रमों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को अपडेट सूची प्रदान करें। पीएचई द्वारा आवश्यक कार्यवाही इस पर की जा रही है। हालांकि पूर्व में सूची विभागों द्वारा दी गई, लेकिन अपडेट करके पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


जनपद सीईओ देंगे दिव्यांगों की जानकारी


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए कि जनपद पंचायतों के सीईओ से गांव में दिव्यांग व विधवा महिलाओं की जानकारी ली जाएं। यह जानकारी हर पंचायत से सचिव व रोजगार सहायक से मांगी जाए कि पूर्व में जारी यूडीआईडी प्रमाण पत्र के अलावा यदि अन्य विकलांग गांव में बाकी रह गए है, तो पंचायत अपनी ओर से जनपद सीईओ को जानकारी प्रस्तुत करें, जिससे दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन प्राप्त कर सके। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने मेडिकल बोर्ड के संबंध में अवगत कराया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने यह भी निर्देश दिए कि जिले में यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड में सायकेट्रिक की उपस्थिति के लिए इंदौर संभागायुक्त को इसकी आवश्यकता के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया जाएं, जो प्रति 15 दिनों में आकर बोर्ड के साथ बैठकर प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही कर सके।


प्रति वर्ष 2 से 3 लाख गंबूशिया मछलियों की होती है आवश्यकता


खरगोन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागृह में टीएल बैठक के पश्चात डेंगू नियंत्रण के लिए अंतरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. सुनील वर्मा ने डेंगू की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हुए डेंगू नियंत्रण के लिए विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से सिर्फ भीकनगांव में एक डेंगू का मरीज था, लेकिन अब भगवानपुरा, कसरावद व खरगोन सहित कुल 12 डेंगू के मरीज है। इनमें से 4 अस्पतालों में भर्ती है, बाकी स्वस्थ्य हो चुके है। हालांकि ये चारों मरीज अभी सामान्य स्थिति में है, लेकिन फिर भी डेंगू पर नियंत्रण आवश्यक है। उन्होंने मत्स्य विभाग से जिले में एक पृथक से दो हैचरी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष डेंगू नियंत्रण के लिए गंबूशिया मछलियों की बड़ी संख्या में आवश्यकता होती है, जिन्हें उज्जैन से लाया जाता है। खरगोन में अगर हैचरी विकसित कर सके, तो जिले के लिए सुविधाजनक होगा।


स्कूलों, छात्रावासों व आश्रमों की करवाएं साफ, सफाई


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने डेंगू नियंत्रण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि कई दिनों से स्कूलें बंद है। नवंबर माह में स्कूलों की संभावनाओं को देखते हुए स्कूलों, छात्रावासों व आश्रमों से अच्छी तरह से साफ, सफाई करवा लें। वहीं स्कूलों व छात्रावासों में पात्री एकत्रित करने की टंकियों को खाली कर आवश्यक रूप से साफ करवाएं। इसके अलावा कई छात्रावासों में फ्लाई केचर का भी उपयोग करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


नपा व पंचायत आम निर्वाचन के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त


खरगोन। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें नगरीय निकाय निर्वाचन में निर्वाचन व्यय निगरानी तथा आदर्श आचार संहिता के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल का नियुक्त किया है। वहीं कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल एवं यातायात व्यवस्था के लिए खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह एवं परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़ को नियुक्त किया गया है। जबकि कम्यूनिकेशन प्लॉन के लिए कृषि उप संचालक एमएल चौहान व मीडिया के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क पुष्पेंद्र वास्कले को नियुक्त किया है। साथ ही निर्वाचन के लिए अधिकारी व कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार करना (मतदान दल, मतगणना दल गठन) कार्मिक प्रबंधन के लिए जिला योजना अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी राजेंद्र पाटीदार, ईव्हीएम प्रबंधन (ईव्हीएम एम रेंडमाईजेशन करवाना एवं ईव्हीएम वितरण, प्राप्ति) के लिए आरईएस कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी, प्रशिक्षण के लिए सहायक आयुक्त जेएस डामोर और सामग्री व्यवस्था के लिए भू-अभिलेख अधीक्षक पवन वास्केल को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा आव्जर्वर की व्यवस्था एवं जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, बैलेट पेपर/डमी बेलेट जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले, कम्प्यूटरीकरण कार्य के लिए राजेंद्र पाटीदार, शिकायत हेल्पलाईन प्रभारी अधिकारी शिकायत शाखा, डाक मतपत्र एवं ईडीसी सामाजिक न्याय उप संचालक धर्मेंद्र गांगले एवं संपत्ति विरूपण के लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि नियुक्त किए गए अधिकारियों को आयोग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की तिथि आयोग से प्राप्त होने पर पृथक से अवगत कराया जाएगा।


नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न


खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में युवा केंद्र समन्वयक सुश्री पुनम कुमारी ने वर्ष 2019-20 वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट और इस वर्ष अप्रैल से सितंबर माह तक युवा केंद्र द्वारा आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों व वित्तीय वर्ष 2020-21 के एक्शन प्लॉन की जानकारी प्रस्तुत की। समन्वयक सुश्री कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न जनपदों में स्थापित युवा मंडलों द्वारा मास्क की जागरूकता, कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय तथा विभिन्न प्रकार के यंत्र बनाकर शासकीय विभागों में प्रदान किए गए। साथ ही युवा केंद्र द्वारा महिलाओं के ट्रेनिंग का कार्य भी कराया जाता है। वहीं गत दिनों विभिन्न जनपदों में दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर में युवा मंडलों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिससे की दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी हो सके और उन्हें पेंशन प्रदाय की जाए। इसके लिए पृथक से प्रचार-प्रसार भी किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, जिला योजना अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय और सलाहकार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।


31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस


खरगोन। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किए जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।


Comments