अभ्यारण क्षेत्र में सागौन के वृक्ष की कटाई करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
रायसेन। माननीय न्यायालय JMFC बरेली द्वारा आरोपी प्रेम आत्मज रमली, उम्र 30 वर्ष निवासी-भगदेई बरेली का अभ्यारण क्षेत्र में सागौन के वृक्ष की कटाई करने के मामले में जमानत आवेदन निरस्त किया गयाI
प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-10-2020 को वन क्षेत्र भगदेई में गस्त के दौरान वन विभाग के अमले को तीन व्यक्ति सागौन के वृक्ष की कटाई करते हुये दिखे जो वन विभाग के अमले को देखर भागने लगे जिनमे से बब्लू एवं शिवदयाल को पकड़ लिया गया तथा तीसरा आरोपी प्रेम आत्मज रमली, उम्र 30 वर्ष निवासी-भगदेई बरेली मौके से भाग गया था Iजिसे वन विभाग द्वारा दिनांक 12-10-2020 को पकड़ लिया गया एवंदिनांक 13-10-2020 को मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर JR (ज्युडिशियल रिमांड) की मांग की गई तथा आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसपर अभियोजन द्वारा आपत्ति की गई I उभयपक्ष को सुनने के पश्चात माननीय न्यायालय द्वाराआरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गयाI
Comments
Post a Comment