अभियुक्त की जमानत निरस्त
जबलपुर न्यायालय आरबी यादव अपर सत्र न्यायाधीश पाटन जिला जबलपुर न्यायालय से अभियुक्त विशाल कुचबंधिया को थाना कटंगी का अपराध क्रमांक 328/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर केस डायरी रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत की। जमानत के लिए माननीय न्यायालय में आवेदन पेश किया गया। उक्त मामले में प्रभारी उप संचालक जिला अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में संदीप जैन (विशेष लोक अभियोजक/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी) तहसील पाटन जिला जबलपुर के द्वारा उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर जमानत निरस्त करने हेतु निवेदन किया गया।
संदीप जैन (विशेष लोक अभियोजक/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी) के निवेदन पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त की जमानत निरस्त की गई।
Comments
Post a Comment