अब ग्रामीणों को दलदल से मिलेगी मुक्ति, गांवों के रास्तें होंगे सुगम

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी 213 सड़के



खरगोन। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान दलदल से भर जाने वाले मार्गों पर अब राहगीरों को परेशान नहीं होना पडे़गा। क्योंकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 213 सड़कों के लिए मंजूरी मिल गई है। यह सड़के 45 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी। इनमें 141 सुदूर एवं 72 एप्रोच सड़के बनाना प्रस्तावित है। 141 सुदूर सड़कों पर 36 लाख रूपए तथा 72 एप्रोच सड़कों पर 9 लाख रूपए खर्च होंगे। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कई सड़कों का कार्य भी शुरू हो गया है। वहीं कुछ सड़के बनकर तैयार हो चुकी है। इन सड़कों के बनने से गांवों से खेत और अन्य गांवों में जाने के रास्ते सुगम होंगे। साथ ही एप्रोच सड़के बनने से मंदिर, स्कूल, आंगनवाड़ी, मुक्तिधाम जाने वाले कच्चे मार्गों पर पक्की सड़के बनेगी। खेत से सड़क व गांव को जोड़ते हुए बनने वाली सुदूर सड़कों से कई गांवों का संपर्क जुड़ेगा। प्रत्येक सड़क करीब 15 लाख रूपए से बनेगी। सड़कों का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है। इन सड़कों के बनकर तैयार होने पर ग्रागीणों को बड़ी राहत मिलेगी। कई गांवों में स्थिति यह भी है कि गांव से खेत और अन्य गांवों में जाने वाले मार्ग कच्चे है। इसके कारण ग्रामीणों को खेती तक पहुंचने में भी दिक्कतें होती है। जबकि गांव में जाने वाले मार्ग की सड़के भी पक्की नहीं होने के कारण बारिश होते ही यह रास्ते कीचड़ व दलदल में बदल जाते है।


आज मुख्यमंत्री करेंगे सड़क का ऑनलाईन लोकार्पण


बड़वाह विकासखंड के गलगांव गांव में बनाई गई 1 किमी की खेत सड़क एप्रोच और सुदूर सड़क दोनों का काम भी करेगी। 14.81 लाख रूपए की लागत से बनी इस सड़क का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज गुरूवार को ऑनलाईन लोकार्पण करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने इस तरह के सड़कों के लिए हमेशा गुणवत्तायुक्त सड़के बनाने की दिशा में निर्देश दिए है। उनका एक ही लक्ष्य है, जो भी निर्माण कार्य हो, शत-प्रतिशत उसका उपयोग लक्षित समुह कर सकें। जिन सड़कों को स्वीकृत मिली है, उनमें कसरावद जनपद की 43 सड़के, झिरन्या की 42, बड़वाह की 31, खरगोन की 29, भगवानपुरा की 28, सेगांव की 13, गोगावां की 8, महेश्वर की 7 एवं भीकनगांव की 2 सड़के शामिल है।


जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा हुआ 3200 के पार


खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमित से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा अब 3200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 21 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 31 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि बमनाला के 65 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 3 अक्टूबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 29 सितंबर को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया था और 29 को ही इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें दो दिन आईसीयू में भी रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3482 मरीज है। इनमें 3201 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 48 की मृत्यू एवं 233 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 591 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 620 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 146 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments