आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी

खरगोन। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने समस्त कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन को जारी किए है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सामुदायिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी कार्य किए जाएं। नागरिकों को मास्क लगाने, फिजिकल दूरी का पालन करने एवं सेनीटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएं। आयोजन स्थलों का सीमांकन कर थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी आदि के पालन के लिए विस्तृत नियोजन करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए आवश्यकतानुसार आयोजन स्थल पर एंबुलेंस की सुनिश्चितता भी की जाएं।


आज खंडवा रोड़ के उपकेंद्र पर होगा मेंटेनेंस का कार्य


खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा आज सोमवार को 11 केव्ही लाईन का मानसून पश्चात रखरखाव के लिए प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मेंटनेंस का कार्य होगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते ज्योति नगर, सुदामा नगर, जिलानी नगर, नारायणदास कॉलोनी, पंचशील नगर, वैष्णवी कॉलोनी, शिवशक्ति नगर, सुंदर नगर, अयोध्यापुरी, गणेशपुरी आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।


जिले में कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा पहुंचा 3300 के पार


खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 व्यक्ति स्वस्थ्य होते ही जिले में कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा 3300 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 12 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 18 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3578 मरीज है। इनमें 3309 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 52 की मृत्यू एवं 217 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 290 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 466 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 126 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


एमबीए/एमसीए की काउंसलिंग में पूर्व वर्षों के परिणामों के आधार पर होगा प्रवेश


खरगोन। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित एमबीए तथा एमसीए पाठ्यक्रम की ऑनलाईन ऑफ कैंपस काउंसलिंग में स्नातक पाठ्यक्रमों के पूर्व वर्षों के परीक्षा परिणामों के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। यह व्यवस्था केवल शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए ही लागू होगी। राज्य शासन द्वारा यह निर्णय कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सके हैं। ऐसे में उन सभी विद्यार्थियों के स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के पूर्व वर्षों के परीक्षा परिणामों के आधार पर प्रावधिक प्रवेश दिया जाएगा।


गुगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण 13 व 14 को


खरगोन। किशोर किशोरियों के सशक्तिकरण, बाल विवाह और बाल हिंसा की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 13 व 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास की अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण गुगल मीट के माध्यम से आयोजित होगा। प्रशिक्षण के लिए लिंक संबंधितों को 12 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दी जाएगी।


 


Comments