आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गत गुरूवार को आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि गत गुरूवार को ग्राम जिरातपुरा, बड़ा, खोलगांव, सतावड एवं धवल्याबाड़ी में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस दौरान खरगोन वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,च के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं 1100 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 67 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
पिछले 24 घंटे में 576 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3872 मरीज है। इनमें 3709 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 63 की मृत्यू एवं 100 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 576 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 597 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 64 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment