आबादी भूमि का होगा सर्वे, हर तहसील से 1-1 गांव चुना जाएगा
स्वामित्व योजनांतर्गत आबादी भूमि के लिए अधिसूचना जारी
खरगोन। राज्य शासन द्वारा स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन करने के लिए भारत सरकार के सर्वे ऑफ इंडिया राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आबादी भूमि का सर्वे किया जाएगा। नागरिकों को अधिकार अभिलेख देने के उद्देश्य से आबादी का सर्वे शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि आबादी सर्वे के लिए जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जिले की तहसीलों के गांव की अधिसूचना पृथक से जारी की जाएगी। फिलहाल प्रयोग के तौर पर प्रत्येक तहसील की 1-1 आबादी वाले गांव का चिन्हांकन कर सर्वे कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने राजस्व अधिकारियों में एसडीएम व तहसीलदारों सहित जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि गांव का चयन करने के उपरांत पटवारी व सचिवों का पृथक से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएं। प्रयोग के तौर पर प्रत्येक तहसील के 1-1 गांव में पटवारियों और सचिवों को इसमें प्रशिक्षित किया जाए, ताकि उनके क्षेत्र की आबादी सर्वे में उन्हें किसी प्रकार की समस्या न आएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएस सोलंकी, समस्त अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जनपदों के सीईओ उपस्थित रहे।
प्रत्येक गांव की ड्रोन से खींची जाएगी फोटो
राजस्व अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा राजस्व विभाग के पास उपलब्ध वर्तमान नक्शों को प्राप्त कर ड्रोन सर्वे की प्रारंभिक तैयारी की जाएगी। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन उड़ाकर ईमेजरी के आधार पर प्रारूप नक्शा तैयार कर राजस्व विभाग को उपलब्ध कराएगा। प्रारूप नक्शे को राजस्व विभाग द्वारा दावे-आपत्ति की सुनवाई के पश्चात आवश्यक सुधार के लिए सर्वे ऑफ इंडिया को देगा। आवश्यक सुधार होने के बाद नक्शे पुनः राजस्व विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके पश्चात अभिलेखों का अंतिम प्रकाशन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा। ड्रोन उड़ाने के पूर्व क्षेत्र में चुना लाईन डालने का कार्य पटवारी व ग्राम सचिव द्वारा कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि प्रत्येक गांव में मॉनीटरिंग का कार्य जनपद सीईओ द्वारा अतिरिक्त रूप से नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किया जाएगा।
1399 गांव का होगा आबादी सर्वे
प्रशिक्षण में भू-अभिलेख अधीक्षक पवन वास्केल ने कहा कि जिले की 1399 गांव का आबादी सर्वे होना है। प्रायोगिक तौर पर हर तहसील के 1-1 गांव को चुना जाएगा। तीन चरणों में पूर्ण होने वाले इस कार्य के प्रथम चरण में महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान, आबादी के सर्वे की पूर्व तैयारियां, विभिन्न समितियों का गठन, विभिन्न स्तर पर निगरानी के लिए चेक लिस्ट तैयार करना। द्वितीय चरण में प्रारूप नक्शे के निर्माण से पूर्व के कार्य, प्रारूप नक्शे का निर्माण व सत्यापन तथा अधिकार अभिलेख का निर्माण। तृतीय चरण में प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन, दावा आपत्ति और अधिकार अभिलेख का अंतिम प्रकाशन होना है।
समितियां करेगी कार्य
आबादी सर्वे के लिए राज्य, जिला, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां गठित होगी। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस व भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। इसी तरह तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलदार, जनपद सीईओ, थाना प्रभारी व भू-अभिलेख द्वारा नामांकित सदस्य तथा ग्राम पंचायत स्तरीय समिति में सरपंच की अध्यक्षता में सचिव, पटवारी, ग्राम कोटवार व ग्राम सभा द्वारा नामांकित 2 सदस्यों की समिति कार्य करेगी।
सबकी योजना सबका विकास को लेकर वीसी 20 को
खरगोन। सबकी योजना सबका विकास अभियान वर्ष 2021-20 अंतर्गत जीपीडीपी निर्माण के लिए जिले स्तर से की जाने वाली कार्यवाहियों एवं अंतविभागीय समन्वयन, सहभागिता के लिए समीक्षा के लिए 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से वीसी आयोजित होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने कहा कि वीसी में विभागीय अधिकारी एवं लाईन विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment