72 घंटो के अंदर 3,50,000 रूपयें के चोरी गये मोबाईल की नकबजनी का पर्दाफास
सनावद/खरगोन। जिला खरगोन के थाना सनावद के क्षेत्रांतर्गत में दिनांक 19/10/20 की दरम्यिानी रात्रि को सोलंकी मार्केट सनावद में अंबिका टेलीकॉम दुकान में अज्ञात आरोपीगण , धर्मेन्द्र पिता सीताराम पटेल जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी वैष्णव कालोनी सनावद की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 35 मोबाईल चोरी चुराकर ले गये थे । इस पर फरियादी धर्मेन्द्र पिता सीताराम पटेल जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी वैष्णव कालोनी सनावद की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अपराध क्रं. 459/20 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध विवेचना में लिया था ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री डॉ नीरज चौरसिया तथा एसडीओपी बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि शरद पाटील को आरोपियों की तलाश का शीघ्र गिरफ्तार करने एवं माल मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया जाकर टीम गठित की गई ।
टीम में थाने से उपनिरीक्षक दीपक तलवारे, आरक्षक 745 अजय सोलंकी ,आरक्षक 507 राकेश पाटिल ,आरक्षक 634 दिनेश रोमडे, आरक्षक 22 बड़ेराजा सिंह तथा सायबर सेल से आर. 902 अमित श्रीपाल ,आर. 275 अभिलाश डोंगरे को लिया गया ।
पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी कि इसी के तहत दिनांक 22/10/20 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चाँदनीपुरा स्थित डिपो निलामी बंगले के पीछे ठहरे हुए हैं। सूचना पर चाँदनीपुरा में स्थित डिपो निलामी बंगले के पीछे दबिश दिया जहां पर दो लोग जमीन पर लेटे हुऐ थे, एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो पुलिस को देखकर अफरा तफरी कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे मुश्किल से घेराबंदी कर पकड़ा । तीनो से उनके नाम पता प्रथक प्रथक पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) अजय पिता जाम सिंह डावर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जूनापानी सनावद, (2)अनिल पिता धनसिंग डाबर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जूनपानी एवं (3) मिथुन पिता नासू डाबर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भामर पाट थाना चैनपुर हाल मुकाम ग्राम जूनापानी धाना सनावद का होना बताया । जिनसे दुकान से चोरी गए मोबाईलो के संबंध में पूछताछ करते तीनों लोग पहले तो भ्रमित करने लगे जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 19.10.20 की रात्रि में सोलंकी मार्केट में मोबाईलो की चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी अजय पिता जाम सिंह डाबर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जूनापानी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि घटना दिनांक मे पहले रात्रि में ग्राम जूनापानी में गरवा मण्डल पर तीनो नें बहुत से लोगों के पास हाथों बड़े बड़े मोबाईल देखे तो तीनो ने बैडिया में बड़ा मोबाईल चोरी करने का प्लान बनाया एवं आरोपी अपने घर से ताला काटने का कटर लेकर आया, फिर ग्राम जूनापानी में बहुत सी गाडियो खडी थी, जिनमें ग्लेमर मोटर साईकल का लॉक तोड कर स्टार्ट कर बैडिया तरफ रात्रि में भ्रमण करते बैडिया में मोबाईल की चोरी का प्रयास किया जो असफल होने पर थाना सनावद के सोलंकी मार्केट में घुसते से एक मोबाईल की दुकान का ताला काटकर दुकान से मोबाईल चोरी किये एवं रात्रि में डिपो के पास पुनः पहुँचकर डिपो के पीछे चोरी किये गये मोबाईल छिपाये । अगले दिन सुबह ग्लेमर गाड़ी को उसी जगह पर खडी कर, बाद में छिपाये हुए मोबाईलो का तीनों नें बटवारा किया ।
आरोपीयो के निशादेंही व खुलाशे से प्रकरण के आरोपियो से निम्न मश्रुका जप्त की गई ।
क्रं. आरोपी का नाम जप्त मश्रुका
1 मिथुन पिता नासू डावर उग्र 20 वर्ष निवासी भावर पाट थाना चैनपुर हाल मुकाम ग्राम जूनापानी 12 मोबाईल
2 अनिल पिता धनसिंह डाबर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जूनापानी 10 मोबाईल
3 अजय पिता जाम सिंह डावर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जूनापानी सनावद 13 मोबाईल
तीनो आरोपियों को गिर. करने तथा माल मश्रुका जप्त करने मे थाना प्रभारी उनि शरद पाटील उपनिरीक्षक दीपक तलवारे, आरक्षक 745 अजय सोलंकी ,आरक्षक 507 राकेश पाटिल ,आरक्षक 634 दिनेश रोमडे, आरक्षक 22 बड़ेराजा सिंह तथा सायबर सेल से आर. 902 अमित श्रीपाल ,आर. 275 अभिलाश डोंगरे का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment