7 नगरीय निकायों के सीएमओ ने किया खरगोन ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण
खरगोन। गत गुरूवार को जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं के सीएमओ ने खरगोन नपा द्वारा बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण किया और यहां होने वाली गतिविधियों को जाना। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि गत गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कसरावद, मंडलेश्वर, महेश्वर, सनावद, बड़वाह, करही पाडल्या एवं भीकनगांव नपा सीएमओ निर्देश दिए थे कि कचरे के 100 प्रतिशत निपटान के लिए खरगोन नपा द्वारा बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण करें और इस प्रकार की व्यवस्था अपने-अपने निकाय में भी करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा के निर्देश के पश्चात इन नगरीय निकायों के सीएमओ ने खरगोन स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का भ्रमण किया।
खरगोन नपा द्वारा बिहार को सिखाए गए स्वच्छता के गुण
खरगोन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका खरगोन स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों के फलस्वरूप लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ शहरों में उच्च स्तर की रेंटिंग प्राप्त करती आई हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी नगर पालिका खरगोन ने संपूर्ण भारत में 10वें एवं नगर पालिका श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए नगरीय एवं प्रशासन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते एवं उपयंत्री कमलाकांत जोशी को खरगोन नगर में चल रही सफाई व्यवस्था के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन बिहार राज्य के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि गत गुरूवार को बिहार के करीब 142 यूएलसी को ऑनलाईन जानकारियां दी गई।
Comments
Post a Comment