48 वाहनों पर कुल 335 टेंडर ऑफर प्राप्त हुए नियमानुसार
खरगोन। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के व्यापार व परिवहन में संलिप्त एवं पुलिस विभाग द्वारा कायम किए गए 60 प्रकरणों में जब्त राजसात विभिन्न प्रकार के 60 के वाहनों एवं 1 शासकीय वाहन टाटासूमों के नीलाम के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। निविदाएं प्रस्तुत करने एवं खोलने के लिए गत मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि इस दौरान 61 वाहनों के विरूद्ध 48 वाहनों पर कुल 335 टेंडर ऑफर नियमानुसार प्राप्त हुए है। इसमें से कुल 48 वाहन, जिनकी ऑफसेट प्राईज 16 लाख 72 हजार 420 रूपए है पर कुल राशि 27 लाख 40 हजार 510 के उच्चतम टेंडर ऑफर प्राप्त हुए है, जो ऑफसेट प्राईज से 10 लाख 68 हजार 90 रूपए (63.86 प्रतिशत) अधिक है।
निर्माण विभागों के साथ वन विभाग की समन्वय बैठक संपन्न
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन विषयों पर चर्चा की गई, जिनके निर्माण कार्य वन विभाग की आपत्ति के कारण या तो शुरू नहीं हो पाए है या आपत्ति के बाद बंद पड़े है। ऐसे कार्यों में पीएमजीएसवाय के कार्यपालन यंत्री श्री जाटव ने 13 सड़कों के बारे में बताया है, जो वन विभाग की आपत्ति के कारण शुरू नहीं हो पाए है या लंबित है। वहीं आरईएस के कार्यपालन यंत्री मंयक तिवारी ने बताया कि उनके विभाग का एक निस्तार तालाब भी लंबित है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विजय पंवार ने कहा कि सावदा से सैलानी मार्ग में मोड़ पर पहाड़ी है, उसे दूरूस्त कर सीधा किया जाना है। इसके लिए भी वन विभाग की मंजूरी आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आप अपनी तरफ से सभी कार्यवाही पूर्ण कर वन विभाग को फाईल प्रस्तुत करें। वन विभाग दिशा निर्देशों के आधार पर समय सीमा में अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। साथ ही अब वन विभाग के साथ अन्य निर्माण कार्य से जुड़े विभागों की बैठक प्रतिमाह आयोजित होगी। वन मंडलाधिकारी जेएस भार्गव ने कहा कि राज्य शासन से नई गाईडलाईन प्राप्त हुई है कि स्वास्थ्य केंद्र हो, विद्यालय हो या आंगनवाड़ी केंद्र हो। इनके मार्ग में आने वाले पेड़ों को न काटा जाए, बल्कि उन तक पहुंचने के लिए दूसरे स्थान से मार्ग बनाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, पीएचई के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment