31 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी दर्ज करने के निर्देश
खरगोन 03 अक्टूबर 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल मंडल से मान्य विद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी के नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन दर्ज करना सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने समस्त हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्यों से कहा कि मंडल की परीक्षा के लिए केवल वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाईन नामांकन कराया गया है। ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने में आने वाले कठिनाई के लिए मंडल के हेल्पलाईन नंबर 18002330175 पर संपर्क किया जा सकता है।
उत्तरपुस्तिकाएं 5 अक्टूबर तक जमा करने के दिए निर्देश
खरगोन 03 अक्टूबर 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों में माह सितंबर -अक्टूबर की परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों की लिखित उत्तरपुस्तिकाएं केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र में 5 अक्टूबर तक जमा की जाएं। इस संबंध में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों के समस्त प्रभारी संग्रहण केंद्र (ओपन बुक परीक्षा) को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर तक उत्तरपुस्तिकाएं जमा करें, ताकि शासन के निर्देशानुसार समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सके। उन्होंने कहा कि रविवार 4 अक्टूबर को भी केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
Comments
Post a Comment