25 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार


बरुड/खरगोन। पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान दिनांक 01.10.2020 से 31.10.2020 तक जिले में गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की तामीली कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है । उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार ,अति.पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन (शहर) श्री डॉ. नीरज चौरासिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहितसिंह अलावा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के लंबित स्थाई, फरारी वारंट की तामीली कराने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है ।


  उक्त अभियान के दौरान थाना प्रभारी बरुड उनि.राकेश सिसोदीया के नेतृत्व में पुलिस टीम में सउनि. अरुणपालसिह कुशवाह , प्र.आर. 484 रायसिंह मोरे, सै.144 आशिष चिंचे को स्थाई वारंटीयों की पतारसी हेतु लगाया गया था । 


स्थाई वारंटी द्वारा वर्ष 1995 में अपने ससुर गोकुल पिता मधु मानकर उम्र 55 वर्ष निवासी छोटी कोठा के साथ पीठ में छुरा मारकर नंगी नंगी गालीया देकर जान से मारने की धमकी दी थी । आरोपी पनिया उर्फ पन्नालाल पिता बाबु मानकर उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी कोठा के विरुध्द प्रकरण क्रमांक 28/95 धारा 294, 324, 323, 506, भादवि का पंजीबध्द कर माननीय एएमएफसी न्यायालय खरगोन के फौ.मु.नं. 152/28.03.1995 को पेश किया गया था । फरार आरोपी पनिया उर्फ पन्नलाल पिता बाबु मानकर उम्र 65 वर्ष निवासी छोटी कोठा का श्रीमान जे.एम.एफ.सी. न्यायालय खरगोन द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था । 


  उक्त वारंटी के बारे में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई है कि थाना बरुड़ से अपराध में फरार स्थाई वारंटी पनिया उर्फ पन्नालाल पिता बाबु मानकर उम्र 65 वर्ष निवासी छोटी कोठा थाना बरुड हाल अमरेली गुजरात का जो अपनी शाली के लड़के भगवान निवासी साटकुट थाना कसरावद आया हुवा है । थाना बरुड़ की उक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना स्थल पर दबिश देकर आरोपी पुनिया उर्फ पन्नालाल को दिनांक 18.10.20 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी करीब 25 वर्ष से फरार होकर गुजरात तरफ भाग गया था । 


  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बरुड उनि.राकेश सिसोदीया,सउनि.अरुणपालसिंह कुशवाह, प्रआर. 484 रायसिंह मोरे, सैनिक.144 आशिक चिंचे का सराहनिय योगदान रहा ।


Comments