13 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे तथा 3 जिंदा कारतुस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुरा/खरगोन। शासन स्तर से माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध आग्नेय शास्त्रों का निर्माण, क्रय -विक्रय व संधारण करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख, उप.पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खऱगोन श्री तिलक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक खऱगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं श्री डॉ नीरज चौरासिया तथा प्रभारी अनु. अधि. (पुलिस ) भीकगनॉव श्री रामसिंह मेढ़ा के मार्गदर्शन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिसमें सूचना पर चाचरिया- काबरी रोड भुलवानीया चापरीया फाल्या दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे हैं , जिसमें एक व्यक्ति के पास झोला हैं ।
मुखबीर द्वारा बताये स्थान चाचरिया- काबरी रोड भुलवानीया चापरीया फाल्या पर टीम द्वारा पेड़ो की आड़ से देखा तो दो व्यक्ति खडे दिखाई दिये । जिन्हें टीम द्वारा दबिस देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ में आये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होनें अपना नाम अपना नाम क्रमश: (1) जेयमल पिता अजितसिंह जाति सिकलीकर उम्र 25 साल निवासी खुरमाबाद चौकी चाचरिया थाना सेंधवा जिला बडवानी एवं (2) दिनेश पिता नेहरुलाल चन्देल जाती कतिया उम्र 36 साल निवासी पलासनेर थाना हरदा जिला हरदा का होना बताया । दोनो व्यक्तियों को प्रथक-प्रथक चेक किया गया ।
दिनेश पिता नेहरुलाल चन्देल जाति कतिया उम्र 36 साल निवासी पलासनेर थाना हरदा जिला हरदा को चेक करते कमर में बॉये तरफ खुसी हुई 1 देशी पिस्टल जिसकी मैंग्जीन को खोलकर चेक किया तो 1 जिंदा कारतूस तथा जेयमल पिता अजीतसिंह जाति सिकलीकर उम्र 25 साल निवासी खुरमाबाद चोकी चाचरिया थाना सेंधवा जिला बडवानी के हाथ मे लिए झोले को चैक करते उसमें से 11 देशी पिस्टल तथा 2 देशी कट्टे एवं शरीर की तलाशी लेते कमर में 1 देशी पिस्टल खुसी हुई मिली जिसकी मैग्जीन को खोल कर चैक किया तो दोनो मे 2 जिन्दा कारतूस भरा मिला । उक्त व्यक्तियों से हथियारों के संबंध में पूछताछ करते हुये कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया । जिन्हें गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे एवं 3 जिंदा राउंड़ कुल किमती 2,16,500/- रूपयें की जप्त कर उनके विरूद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 303/2020 धारा 25(1)(ए) एवं 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य हेतु थाना प्रभारी भगवानपुरा उनि वरूण तिवारी, सायबर सेल प्रभारी उनि अभिषेक तिवारी, सउनि रमेश भास्करे , प्र.आर. 786 शक्तिसिंह, प्र.आर.272 दिलीप ठाकरे, प्र.आर. 133 विजय जमरा, आर. 663 मुकेश पटेल, आर. 382 लोकेश,आर. 253 दशरथ, आर. शैलेन्द्र, सायबर सेल आर. 902 अमित श्रीपाल , आर. 777 आशिष अजनारे, आर. 275 अभिलाष ड़ोंगरे, आर. 791 दुर्गाविजय, आर. रोहित पटेल, सैनिक संदीप, नरेन्द्र, ईश्वर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment