योजनाबद्ध तरीके से धोखाधडी कर दोहरा लाभ प्राप्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश


बड़वाह। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा जिला खरगोन मे अवैध गतिविधियो एवं गंभीर अपराधो को योजनबद्ध तरीके से गैंग बनाकर अंजाम देने वाले अपराधियो के विरूद्ध सतत कार्यवाही करने हेतु सभी थानो को निर्देश दिये गये है । उपरोक्त निर्देशो के पालन मे थाना बडवाह द्वारा एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की गयी है, जो योजनाबद्ध तरीके से सामान परिवहन करने के दौरान ट्रक मे से कीमती सामान निकालकर उसमे खराब सामान भरकर ट्रक मे आग लगाकर उसको दुर्घटना का रूप देकर कीमती सामान कही अन्यत्र बेच देते है और बाद मे जले हुए ट्रक एवं माल का बीमा प्राप्त कर दोहरा लाभ प्राप्त कर लेते है ।


दिनांक 15.08.20 को थाना बडवाह अन्तर्गत इन्दौर रोड पर कपास की गठान लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-20-एचबी-1585 मे आग लगने से उसमे भरी हुई करीब 22 लाख रूपये कीमत की कपास की 128 गठान जलकर नष्ठ होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया था, मौके पर आग लगने का घटनाक्रम पुलिस को संदिग्ध प्रतित होने से थाना प्रभारी बडवाह द्वारा पुलिस अधीक्षक खरगोन को संपूर्ण हालात अवगत कराये गये थे जिसके संबंध मे पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा मामले की बारीकी से जाँच करने के संबंध मे थाना प्रभारी बडवाह को निर्देश दिये गये थे । जिस पर से थाना प्रभारी बडवाह संजय द्विवेदी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह पँवार व एसडीओपी बडवाह श्री शैलेन्द्र श्रिवास्तव के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया जाकर मामले की जाँच मे लगाया गया था। 


उपरोक्त टीम द्वारा घटनाक्रम से संबंधित थाना बडवाह पर दर्ज आगजनी क्रमांक 04/20 एवं फरियादी शैलेन्द्र पिता भरत रजक उम्र 39 साल निवासी हीरानगर इन्दौर की सूचना पर दर्ज अपराध क्रमांक 445/20 धारा 420,406,435,34 भादवि की बारीकी से विवेचना पर यह पाया गया कि आरोपियो द्वारा योजना बनाकर कैज महाराष्ट्र से ट्रक क्रमांक एमपी-20-एचबी-1585 मे भरकर मेहतवाडा सीहोर ले जाई जा रही कपास की 128 गठान कीमती 22 लाख रूपये को ट्रक मे से उतार कर 03 आईसर गाडीयो मे लोड कर बैचने के लिए रवाना कर दिया गया और उपरोक्त ट्रक मे घटिया दर्जे की कपास की गठान लोडकर ट्रक को बडवाह थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनीहार के आगे इन्दौर रोड पर ले जाकर साथ मे लाये गये डीजल व पेट्रोल डालकर उक्त ट्रक मे आग लगा दी और ट्रक मे से कपास की गठानो को खाली करके आईसरो के द्वारा खण्डवा ले जाकर ब्रोकर के माध्यम से व्यापारी को 14,65,000 रूपये मे बैच दी गयी । उपरोक्त राशी को हासिल करने के बाद आरोपीयो का उद्देश्य यह पाया गयि कि दुर्घटना दिखाकर बीमा की रकम हासिल करके दौहरा लाभ प्राप्त किया जाये किन्तु बडवाह पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे बारीकी से की गयी विवेचना ने आरोपीयो के मन्सूबो पर पाना फैर दिया और गैंग मे शामिल 06 आरोपियो सहित माल को बिकवाने वाले ब्रोकर और माल खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गयी ।


उपरोक्त मामले मे 1. सलीम पिता सिराज खाँन जाति मूसलमान निवासी सिंघाना थाना मनावर जिला धार, 2. इमरान पिता मुस्तफा मंसूरी जाति मूसलमान निवासी माडवी थाना मनावर हाल अंजड जिला बडवानी, 3. इरफान उर्फ डोरोमोन पिता मुन्नू खाँ जाति मूसलमान निवासी कब्रस्तान के पीछे अंजड जिला बडवानी, 4. फारूख पिता कयुम जाति मुस्लमान निवासी मारू मोहल्ला अंजड जिला बडवानी, 5. असलम पिता समशेर मंसूरी जाति मूसलमान निवासी अब्बास कालोनी मनावर जिला धार, 6. साजिद पिता मजीद मुसलमान निवासी पुराना बस स्टैंड निसरपुरा जिला धार, 7. कमल पिता स्व. केदारमल खण्डेलवाल उम्र 47 साल निवासी टाऊन हाल के पीछे खण्डवा(व्यापारी) 8. सतीश पिता स्व. पुरूषोत्तम दास उम्र 35 साल निवासी म.न. 30 कावेरी स्टेट खण्डवा (ब्रोकर) को गिरफ्तार किया गया है जिनसे मामले का मश्रुका 128 कपास की गठाने किमती 22 लाख जप्त की गयी है। आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जायेगा । मामले सदर मे कुछ अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी होना शेष है ।


  मामले का खुलासा करने एवं आरोपीयों को गिरफ्तार कर माल मश्रुका की बरामदगी करने में थाना प्रभारी बडवाह संजय द्विवेदी, उपनिरीक्षक रामआशरे यादव ,उनि दीपक यादव , आर. विनोद ,आर. गंभीर ,आर.धर्मेन्द्र , आर. जनक, आर. अजय, आर. अमित पाल , आर. तरूण, आर. पिन्टू ,सायबर सेल से आर.अमित श्रीपाल ,आर. अभिलाष की सराहनीय भूमिका रहीं है।


Comments