यहां पीपल की छाव में बिकने लगे है मास्क
खरगोन 10 सितंबर 2020। महेश्वर जनपद का लाडवी गांव में पीपल की छाव में लगाया मास्क का केंद्र ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह केंद्र राज्य आजीविका मिशन की करिश्मा खान और समुह की अन्य महिलाएं संचालित कर रही है। लाडवी में जिस स्तर पर यह मास्क केंद्र बनाया, वह स्थान गांव के लिए बड़ा ही उपयुक्त भी है। करिश्मा ने पीपल की छाव व नजदीक ही हैंडपंप पाकर यहां मास्क केंद्र बनाना उचित समझा है। गांव से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का यहां से आना-जाना होता है। इस मास्क केंद्र से गुरूवार को 150 से अधिक लोगों ने मास्क खरीदें हैं और मास्क की किमत मात्र 10 रूपए है। दरअसल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निःसंदेह मास्क सबसे बड़ा साधन बन गया है। खरगोन में कोविड-19 से बचाव के अंतर्गत मास्क की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में आजीविका मिशन के स्व सहायता समुह द्वारा गांव-गांव ऐसे केंद्र स्थापित करने का मार्गदर्शन मिला है। उसी के अनुरूप महिलाओं ने न सिर्फ अपने केंद्र स्थापित किए, बल्कि लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास रंग ला रहे है।
41 गांवों में 1766 मास्क किए वितरित
आजीविका मिशन की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल ने बताया कि कोविड-19 से बचाव अभियान अंतर्गत दूसरे दिन गुरूवार को 41 गांवों में 95 स्व सहायता समुह ने 8 विकासखंडों में 1766 मास्क विक्रय किए है। निश्चित तौर पर इस अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता के साथ-साथ आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को गांव में ही घर बैठे अवसर मिला है। कोरोना काल के बाद कोरोना से लड़ने में मास्क बड़ी भूमिका निभा रहा है। जिले की आदिवासी बाहुल्य जनपदों में भी मास्क की जागरूकता को लेकर अभियान का रोचक असर दिखाई दिया। झिरन्या जनपद के हेला पड़ावा में मेन रोड़ पर जनपद सीईओ ने हाट बाजार में आने वाले ग्रामीणों को रोक-रोक कर मास्क वितरित किए। कई ग्रामीण महिलाएं इस तरह की अनोखी पहल देखकर अचंभित दिखाई दे रही थी और उन्होंने आगे रहकर अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी मास्क लेने की मंशा जाहीर की।
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2100 के पास
पिछले 24 घंटे में 90 मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। जिले में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि पिछले 24 घंटे में की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 90 मरीजों की पुष्टि की गई है। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 90 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 1 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इनमें कसरावद के ग्राम सिनगुन के 68 वर्षीय पुरूष की इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 7 सितंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 6 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था ओर 6 को ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई थीं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 47 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2125 मरीज है। इनमें 1615 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 33 की मृत्यू तथा 477 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 859 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 779 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 252 कंटेनमेंट एरिया है।
Comments
Post a Comment