विश्वकर्मा समाज संगठन कसरावद द्वारा 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
कसरावद। विश्वकर्मा समाज संगठन कसरावद के द्वारा 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पुजा पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर श्री मान मुख्यमंत्री महोदय म प्र शासन को अपनी मांग को लेकर नायब तहसीलदार महोदय कसरावद को ज्ञापन सोपा गया
संगठन के अध्यक्ष यशवंत कर्मा,सचिव संजय कर्मा ने बताया कि श्रष्टी रचीयता भगवान विश्वकर्मा जी का पुजन दिवस 17 सितम्बर को धुमधाम से सम्पुण कारखाने कारीगर उध्योग मसनरी से जुड़े समस्त वव्यसाय सरकारी संस्थान अन्य के द्वारा मनाया जाता हे भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पुजन विश्वकर्मा वंशीयो के सामाजिक संस्कृति स्वाभीमान की पहचान ओर गोरव के प्रतीक हे17 सितम्बर को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष प्रकाश कर्मा (पप्पु ) इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गौरी कर्मा कोषाध्यक्ष मनोज कर्मा, प्रेमचन्द कर्मा, प्रकाश कर्मा, धर्मेंद्र कर्मा, राजा कर्मा, मांगीलाल कर्मा, बसंत कर्मा संजय कर्मा , पवन कर्मा विजय कर्मा अनोखी कर्मा सुंदर कर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment