विद्यार्थियों के लिए बेवसाईट पर आज प्रश्न पत्र होंगे अपलोड
खरगोन 02 सितंबर 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबंध विभिन्न संस्थानों में स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा के समस्त प्रश्न पत्र आज गुरूवार 3 सितंबर से महाविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि ऐसे परीक्षा अपनी-अपनी कक्षा से संबंधित समस्त विषयों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ओपन बुक सिस्टम के माध्यम से हल कर उत्तरपुस्तिका ए-4 साईज के पेपर पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम पृष्ठ का प्रारूप भरकर एवं प्रत्येक प्रश्न पत्र की अलग-अलग उत्तर पुस्तिका 3 सितंबर से 9 सितंबर तक संग्रहण केंद्रों पर जमा कर सकेंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों ने अन्य कॉलेज से प्राईवेट फार्म भरा है, उन्हें उसी कॉलेज की वेबसाईट से प्रश्नपत्र प्राप्त होंगे। विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtpgcollagekhargone.org से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment