विभिन्न एसोसिएशन सैंपल के लिए आगे आए
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
खरगोन 04 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने संबोधित करते हुए 29 अगस्त को जारी अनलॉक-4 के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब कंटेनमेंट एरिया के बाहर आर्थिक गतिविधि प्रारंभ हो सकती है, लेकिन स्कूल, कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे। वहीं ऐसे प्रशिक्षण, जो स्कील डेवलोपमेंट से संबंधित है, वे प्रारंभ किए जा सकते है। इसके अलावा शोध कार्य भी प्रारंभ हो सकते है। साथ ही शादी जैसे समारोह में 50 लोग और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में 20 व्यक्ति से ज्यादा सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। सीईओ श्री बेनल ने सभी सदस्यों से कहा कि शहर सहित जिले के समस्त एसोसिएशन, चाहे बस ऑपरेटर हो, व्यापारी, एसोसिएशन, ऑटो ऑपरेशन जैसे तरह-तरह के एसोसिएशन शहर के श्रीकृष्ण टॉकीज स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर पर जाकर सैंपल दे सकते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलंेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, होमगार्ड के एसके लश्करी, डॉ. अजय जैन, शेलेष महाजन, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, अमित महाजन उपस्थित रहे।
कंटेनमेंट एरिया में होगा लॉकडाउन
सीईओ श्री बेनल ने बैठक में कहा कि कंटेनमेंट एरिया में अब पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं 65 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। बहुत जरूरी नहीं हो, तो इन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दें। श्री बेनल ने यह भी कहा कि महामारी अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहा है या सैंपल कलेक्शन देने में आनाकानी करता है, तो उसे धारा 51 के अंतर्गत एक वर्ष तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा महामारी के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने पर धारा 52 के तहत ठोस कार्यवाही के आदेश है।
Comments
Post a Comment