वेबेक्स एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण / बैठक के संबंध में अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वी.सी. हेतु तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण / मीटिंग अभियोजन विभाग में आयोजित किये जा रहे हैं। वेबेक्स एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण / बैठक आयोजित किये जाने के संबंध में अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किये जाने हेतु माननीय संचालक/महानिदेशक महोदय लोक अभियोजन संचालनालय म.प्र. श्री पुरूषोत्तम शर्मा के द्वारा वी.सी. में दिये गये निर्देशानुसार जिला शाजापुर में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन आज दिनांक 02.09.20202 को सिस्को वेबेक्स एप्प के माध्यम से किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । उक्त प्रशिक्षण में श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित आगामी दिवस में आयोजित किये जाने वाले कुल 5 प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। प्रशिक्षक प्रमोद शर्मा (आई.टी. कॉर्डिनेटर) सहा. ग्रे. 3 एवं पवन द्विवेदी सहायक ग्रेड 3 द्वारा ऑनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग हेतु सिस्को वेबेक्स एप्प का संचालन एवं उपयोग किये जाने के संबंध में विस्तृत रूप से तकनीकी प्रशिक्षण सभी को दिया गया । श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शाजापुर एवं जिला आगर- मालवा के समस्त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्को वेबेक्स एप्प के माध्यम से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
शराब बेचने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी विक्रम पिता इच्छावरसिंह पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 01/09/2020 को उप निरीक्षक चौकी तिलावद प्रभारी इनीम टोप्पो मुखबिर द्वारा बताये स्थान पोचानेर जोड ग्राम अरनियां कलां में पहुंचे। वहाँ आरोपी 20 लीटर की सफेद रंग की केन में शराब भरकर बेच रहा था जिसे साक्षीगण के समक्ष हमरा फोर्स की मदद से पकडा । मौके पर साक्षीगण के समक्ष आरोपी विक्रम से शराब जप्त की और उसे गिरफतार कर चौकी तिलावद लाये । थाना अवन्तिपुर बडोदिया पर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 01/09/2020 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
Comments
Post a Comment