वन विभाग के जिला समन्वयकों की वन्य प्राणी के प्रकरणों के संबंध में की गई ऑनलाईन समीक्षा बैठक
टीकमगढ़ 26 सितंबर मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. की अध्यक्षता में दिनांक 25.09.2020 को ऑनलाईन बेवेक्स एप के माध्यम से ‘’ वन विभाग के कार्यों ‘’ के प्रकरणों के संबंध में म.प्र. के समस्त जिला समन्वयकों के कार्य की समीक्षा श्रीमती सुधा विजयसिंह भदौरिया द्वारा वन एवं वन्य प्राणी राज्य समन्वयक लोक अभियोजन भोपाल म.प्र. मुख्यवक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान, समीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी एवं कार्यक्रम का संचालन का किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में संपूर्ण म.प्र. से जिला समन्वयक वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।संचालन द्वारा सभी जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वन्य प्राणी के अपराधों से संबंधित प्रकरणों को जो गंभीर प्रकृति के हो उन प्रकरणों को चिन्हित करवाये जाने का निर्देश दिया जिससे सुचारू रूप से प्रकरण का संचालन किया जा सके तथा आरोपी को उचित दंड से दंडित करवाया जा सके। माननीय संचालक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले से वन्य प्राणी से संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्रत्येक माह की 10 तारीख तक राज्य समन्वयक श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया के माध्यम से संचालनालय को प्रेषित की जावें। उक्त समीक्षा बैठक में जिला टीकमगढ़ से जिला समन्वयक वन एवं वन्य प्राणी के प्रमोद कुमार राय सम्मिलित हुए।
Comments
Post a Comment