ठेला गाड़ी से लेकर दुकानदार तक ने की जन जागरूकता में सहभागिता


खरगोन 22 सितंबर 2020। कोविड-19 को लेकर जिले में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में मंगलवार को गोगावां के ठेला गाड़ी से लेकर बड़े व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दूसरे चरण में गोगावां ग्राम पंचायत में हाट बाजार वाले दिन शासकीय सेवकों के साथ आमजन लोगों को जागरूक करने के लिए रैली के रूप में रोड़ पर निकले। अभियान से जुड़े जिला पंचायत के नीरज अमझरे ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत द्वारा नवाचार करते हुए रोड़ साईड लगने वाले समस्त ठेला चालकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर अभियान से जोड़ा है। इसके लिए समस्त दुकानदारों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर “मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे“, “मुझे इस्तेमाल करें, मैं जिंदगियां बचा सकता हूं-मास्क“, “बदलकर अपना व्यवहार-करें कोरोना पर वार“, जैसे लिखे हुए फ्लेक्स चस्पा किए गए। ग्राम पंचायत से आरंभ हुई रैली मुख्य मार्ग से होते हुए हाट बाजार में आमजन को मास्क उपयोग के लिए समझाईश देते हुए मास्क वितरण एवं विक्रय किया गया। प्रचार माध्यमों से मास्क न पहनने पर चालानी कार्यवाही की समझाईश दी और मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। रैली में नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले, जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती, पंचायत इंस्पेक्टर उदय पाटीदार, उपसरपंच अमरसिंह कदम, पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव, सुपर वायजर साधना शर्मा के साथ ही आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग का अमला भी शामिल हुआ।


तकनीकी दल के निरीक्षण के बाद पुल से आवागमन हुआ प्रारंभ


खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का पुल रिपेयरिंग करने के बाद तकनीकी दल ने अवलोकन किया। अवलोकन करने के पश्चात पुल से आवागमन प्रारंभ कर दिया गया। ज्ञात हो कि गत 29 अगस्त को नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आवागमन बंद कर दिया गया था। जल स्तर कम हो जाने के बाद पुल आंशिक क्षति स्थिति में आ गया था। क्षति वाले स्थानों को रिपेयरिंग करने के बाद मंगलवार को तकनीकी दल ने निरीक्षण के उपरांत पुल से आवागमन प्रारंभ किया। तकनीकी दल में एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी, इंजीनियर, एसडीएम व तहसीलदार ने अपनी उपस्थिति में आवागमन प्रारंभ कराया।


मंगलवार को मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की हुई आवक


खरगोन। बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी में मंगलवार को 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को 310 वाहन व 107 बैलगाड़ी कपास की आई। इस दौरान कुल 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 4050 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 2000 तथा औसत भाव 3600 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि मंगलवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1765, न्यूनतम भाव 1467 व औसत भाव 1560 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1227, न्यूनतम भाव 577 व औसत भाव 1115 रहा। जबकि सोयाबीन का अधिकतम भाव 3478, न्यूनतम भाव 2600 व औसत भाव 2870 रहा।


Comments