तहसील महेश्वर के ग्राम चोली में नही मिल रहा आवास योजना का लाभ
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। ग्राम चोली में नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ गरीबों को आज भी रहना पड़ रहा है कच्चे मकानों में जिसे जरूरत नहीं है उसके खाली प्लाटों पर भी कुटी योजना का लाभ दिया जा रहा है और जिसे जरूरत है आवाज की उसे आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है आपको बता दें महेश्वर तहसील के ग्राम चोली में बहुत से घर है जो आज भी कच्चे हैं आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और ना ही मनरेगा का लाभ मिला है आज भी वहां के व्यक्ति कच्चे मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं चोली ग्राम में कुछ समय पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ था वह निर्माण भी असफल रहा क्योंकि सीसी रोड जो कि कुछ वर्ष पहले ही बने थे अब वह भी उखड़ने लगे हैं अब गलती किसकी है रोड की या रोड बनाने वाले की या उस कारपोरेट की जिसने सीसी रोड का निर्माण किया ग्राम चोली में किसी भी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं दिया जाता है।
Comments
Post a Comment