सोमवार से प्रारंभ हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम


खरगोन 27 सितंबर 2020। सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष कोविड-19 के कारण प्रदेश के विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन संभव न होने की दशा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया गया। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 28 सितंबर से प्रारंभ हुआ है, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों को कृमि नाशन किया गया। सोमवार को जिले के 1421 ग्रामों में आशा, आंगनवाड़ी व एएनएम घर-घर जाकर 1 से 19 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस दौरान 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली, 2 ये 3 वर्ष तक तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 1 से 2 वर्ष तथा 2 ये 3 वर्ष तक के बच्चों को गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा कर साफ पानी में मिलाकर दी गई। वहीं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को गोली को अच्छी तरह से चबाकर खिलाई गई।


7 लाख से अधिक बच्चों का है लक्ष्य


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृमि मुक्ति कार्यक्रम 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जिले में 1 से 19 वर्षीय तक के कुल 7 लाख 15 हजार 500 बच्चों का लक्ष्य है। इनमें बड़वाह में 1 लाख 26 हजार 234, भगवानपुरा में 79 हजार 782, भीकनगांव में 81 हजार 782, गोगावां में 50 हजार 768, झिरन्या में 81 हजार 428, कसरावद में 83 हजार 336, शहरी खरगोन में 90 हजार 748, महेश्वर में 70 हजार 744 तथा सेगांव में 50 हजार 708 बच्चों का लक्ष्य है।


प्रोजेक्ट के माध्यम से दिव्यांगों को प्रदान किया जाएगा कार्ड


खरगोन। प्रदेश सरकार ने मप्र राजपत्र 24 नवंबर 2016 द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों को प्रभारित किराए में 50 प्रतिश की छूट रहेगी। इसके लिए उन्हें सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलेंद्र निगम ने बताया कि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग/सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्नदपुनम प्क् वित चमतेवदे “unique ID for persons with Disabilities” प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके तहत unique Disabilities कार्ड प्रदान किया जा रहा है। इसके माध्यम से दिव्यांग केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


डाकघर खंडवा एजेंट के लिए 10 अक्टूबर को करेगा साक्षात्कार


खरगोन। प्रवर अधीक्षक कार्यालय डाकघर खंडवा में आकर्षक इंसेटिव एवं कमीशन के आधार पर डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय अर्जन के लिए सीधे एजेंट का चयन किया जाना है। इसके लिए साक्षात्कार 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगा। डाकघर खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे इच्छुक आवेदन जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्म हो, शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 10वीं पास या समक्षक राज्य केंद्रीय बोर्ड तथा कम्प्यूटर एवं स्थानीय भाषा एवं क्षेत्र का ज्ञान हो, वह साक्षात्मकार में शामिल हो सकता है।


Comments