शिक्षण शुल्क को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जारी किए निर्देश
निर्देशों का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता समाप्ति की होगी कार्यवाही
खरगोन 09 सितंबर 2020। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अशासकीय विद्यालयों द्वारा लॉकडाउन अवधि में पालकों से मात्र शिक्षण शुल्क प्रभारित किया जा सकेगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अशासकीय विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य व प्रधानपाठकों को दिए है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भी कई विद्यालयों में पालकों से शिक्षण शुल्क अधिक लेने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, तो ऐसे पालकगण जो परिस्थितिवश विगत शैक्षणिक सत्र 2019-20 के बकाया शुल्क जमा नहीं कर पाए है, वे शुल्क 30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। इसके लिए उनसे कोई विलंब शुल्क या अन्य शुल्क प्रभारित नहीं किया जाएगा। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आगामी आदेश तक अशासकीय विद्यालयों द्वारा कोई शुल्क वृद्धि नहीं की जा सकेगी। वहीं पालकों को फीस की एकमुश्त अदायगी के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा पालकों की सुविधा अनुसार मासिक रूप से अथवा न्यूनतम चार किश्तों में फीस ली जा सकेगी। फीस जमा न किए जाने के कारण किसी भी विद्यार्थी का नाम विद्यालय से नहीं काटा जाएगा। वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावकों की आर्थिक कठिनाईयों के कारण यदि उनके द्वारा आपदा अवधि में शुल्क को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया जाता है, तो निजी विद्यालय इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे एवं फीस स्थगित करने की स्थिति में शुल्क को आगामी माहों में किश्तों के आधार पर समायोजित कर सकेंगे।
पुस्तकों के क्रय के लिए न करें बाध्य
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आदेश में यह कहा कि जिन अशासकीय विद्यालयों द्वारा वर्तमान में ऑनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई है अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे, तो वे ऐसी गतिविधियां जारी रख सकेंगे/प्रारंभ कर सकेंगे, तथापि इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा। किसी भी स्थिति में संबंधित बोर्ड की पुस्तकों के अतिरिक्त किसी अन्य पुस्तकों के क्रय के लिए अभिभावकों/पालकों को बाध्य नहीं किया जाएगा। यह निर्देश जिले की समस्त सीबीएसई, आईसीएसई, माशिमं तथा अन्य समस्त बोर्ड से संबंध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर समान रूप से लागू होंगे। अशासकीय शालाओं के द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों से केवल शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) ही ली जाएं। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अशासकीय विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता नियमों के तहत मान्यता समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
खरगोन। निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों को बीज प्रदाय नहीं करने पर बिस्टान रोड़ स्थित मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड सेगांव को श्रीखंडी के किसान रितेश पिता गोविंद गुर्जर शिकायती पत्र गुण नित्रंयण, बीज के तहत 7 सितंबर को शिकायत की गई। शिकायत में किसान ने बताया कि मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र बिस्टान रोड़ खरगोन से बीज उत्पादक कंपनी नवोदस सीड्स का सोयाबीन बिज किस्म जेएस-9560 की 3 बेग मात्रा क्रय कर खेतों में बोया गया था, लेकिन उसमें फसल पकने के समय 50 प्रतिशत पौधे जल्दी पकना एवं 50 प्रतिशत पौधे हरी अवस्था में होने संबंधी मौका पंचनामा प्राप्त हुआ है। प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतित होता है कि मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र द्वारा विक्रय सोयाबीन बीज निम्न क्वालिटी एवं मिलावटी है। बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों को बीज प्रदाय नहीं किए जाने के फलस्वरूप बीज अधिनियम 1966 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के नियम 15 एवं 15 (क) (स) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेसर्स भंडारी कृषि सेवा केंद्र का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। साथ ही गठित जांच दल द्वारा संपूर्ण जांच कर एक सप्ताह में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए है।
मेंटेनेंस के चलते विद्युत प्रदाय रहेगा बंद
खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा प्रथम संभाग खरगोन के अंतर्गत आज गुरूवार 10 सितंबर से 12 सितंबर तक विभिन्न फीडरों पर प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान 4 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि आज गुरूवार को जैतापुर फीडर के 33/11 केव्ही उपकेंद्र प्रेमनगर, शुक्रवार को 11केव्ही खंडवा रोड़ फडर के 33/11 केव्ही पीएफसी ग्रीड तथा शनिवार को 11 केव्ही औरंगपुरा फीडर के 33/11 केव्ही कसरावद रोड़ पर मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री बारस्कर ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते संबंधित क्षेत्रों में 4 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
Comments
Post a Comment