सीसी सेंटर का बायोमेडिकल वेस्ट मटेरियल उचित तरीके से करें डिस्पोज
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन 28 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीसी सेंटर में सभी प्रकार का बायोमेडिकल वेस्ट मटेरियल सुव्यवस्थित तरीके से एक प्राटोकाल के तहत डिस्पोज किया जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा कलेक्टर श्री अनुग्रहा ने सीएम हेल्पलाईन, डीओ और टीएल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से जानकारी ली। वहीं उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मंयक तिवारी से वसाली से हिरापूर और हिरापूर से जुनापानी सड़क के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि पिछले सोमवार आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इन दो सड़कों का पुनः निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कार्यपालन यंत्री को विजिट करने के निर्देश दिए गए थे। कार्यपालन यंत्री तिवारी ने बताया कि वसाली से हिरापूर 2 किमी और हिरापूर से जुनापानी 1.4 किमी की सड़क राजस्व गांव में आती है। यह सड़क पूर्व से कच्चा है। सुदुढ़ सड़क का प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत को प्रस्तुत कर दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएल सोलंकी, सभी अनुभागों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामवार आधार फीडिंग की कलेक्टर ने मांगी सूची
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पात्रता पर्ची और आधार फीडिंग तथा अपात्र परिवारों को डिलीट करने की कार्यवाही को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने आपूर्ति अधिकारी से ग्रामवार लंबित आधार फीडिंग की सूची मांगी है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारों व सदस्यों की समीक्षा करते हुए अब तक आधार फीडिंग व डिलिट किए गए डेटा की जानकारी ली। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 लाख 60 हजार 432 ऐसे पात्र परिवार है, लेकिन आधार रहित है, जिनमें से 36535 परिवारों का आधार फीडिंग किया जा चुका है। जबकि 27 सितंबर को 5062 का आधार फीडिंग कार्य हुआ है। अभी भी 2 लाख 18 हजार 835 परिवारों के पात्र होने पर आधार फीडिंग या अपात्र होने पर डिलिट करने की कार्यवाही ग्राम सचिव व नगरीय निकायों द्वारा की जाना है। आधार फीडिंग को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने पीओ डूडा, एसडीएम, सीएमओ, आपूर्ति अधिकारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को इस कार्य की प्राथमिकता समझाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत को लंबित लक्ष्य के अनुरूप इंट्री करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इंट्री करने के निर्देश दिए।
कुल 2 लाख 18 हजार 835 परिवारों की होना है आधार फीडिंग
जनपद पंचायत बड़वाह में 30 हजार 508, भगवानपुरा में 49 हजार 884, भीकनगांव में 26 हजार 361, गोगावां में 14 हजार 271, झिरन्या में 49 हजार 523, कसरावद में 23 हजार 350, खरगोन में 10 हजार 894, महेश्वर में 21 हजार 522 और जनपद पंचायत सेगांव में 11 हजार 264 पात्र परिवारों के आधार फीडिंग या डिलीट की कार्यवाही होना है। इसी तरह नगरीय निकायों में नपा बड़वाह द्वारा 1 हजार 714, खरगोन में 11 हजार 626, सनावद में 3 हजार 671, भीकनगांव में 1 हजार 110, करही-पाड्ल्या में 1 हजार 3, कसरावद में 1 हजार 419, महेश्वर में 1 हजार 579 और नगर परिषद मंडलेश्वर में 733 पात्र परिवारों के आधार फीडिंग या डिलीट करने की कार्यवाही होना है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अब तक 41 हजार 597 परिवारों के आधार फीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। इस तरह जिले में अब 2 लाख 18 हजार 835 परिवारों का आधार फीडिंग होना है।
इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा, दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने महेश्वर, बड़वाह और कसरावद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत राशि वितरण के लिए जन, पशु व मकान क्षतिग्रस्त के प्रकरण स्वीकृत कर राशि वितरण, उपार्जन केंद्रों पर प्लेट फार्म बनाने, एपपीओ के निर्माण के लिए उद्यानिकी, एनआरएलएम, सहकारिता व नाबार्ड की भूमिका, बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना में प्राप्त शिकायतों पर नियुक्त अधिकारी से जानकारी, कपास के पंजीयन और मिर्च फसल का वास्तविक सर्वे कर उद्यानिकी, कृषि व राजस्व तीनों को व्यक्तिगत सर्वे कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
लंबे समय के बाद 30 से कम मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। लंबे समय के बाद जिले में पिछले 24 घंटे में 30 से कम कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 26 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3253 मरीज है। इनमें 2732 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 41 की मृत्यू एवं 480 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 359 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 410 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 255 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि अगर जिले के नागरिक मास्क का उपयोग करें, फिजिकल दूरी का पालन और बार-बार हाथों को साबुन या सेनिटाईजर से साफ करते रहे, तो उम्मीद है कि बहुत कम लोग कोरोना से संक्रमित होंगे।
Comments
Post a Comment