समुह-3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हुए प्रारंभ

खरगोन 29 सितंबर 2020। मप्र प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समुह-3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के अंतर्गत संविदा पदों के लिए मप्र में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग निःशक्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षा के लिए आवेदन 28 सितंबर से प्रारंभ हो गए है, जो 12 अक्टूबर तक चलेंगे। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। परीक्षा 9 व 10 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। 9 दिसंबर को 7 बजे से 8 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 8.50 बजे से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 1.50 बजे से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में बनाए गए है।


नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए अब आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर


खरगोन। वर्ष 2021-2022 में नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन किए जाने की तिथियों का उल्लेख किया गया है। कोविड-19 के कारण स्कूल संचालकों द्वारा अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए अब मान्यता पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। इस संबंध में लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचना दी है। उन्होंने कहा कि मान्यता नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर सभी दृष्टियों से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र अवलोड करने की तिथि 18 नवंबर है। वहीं 8 दिसंबर तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किए गए निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजना होगा। इसके पश्चात 31 दिसंबर तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लेने की अवधि रहेगी।


28 फरवरी तक रहेगी प्रथम अपील के निराकरण की अवधि


आयुक्त श्रीमती कियावत ने कहा कि 28 फरवरी 2021 तक आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि तथा 16 मार्च तक जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र स्तर पर निरस्त हुए है, उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाईन द्वितीय अपील की अवधि रहेगी। जबकि 15 अप्रैल तक मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि तथा मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबंद्धता दिया जाना रहेगा।


अनुसूचित-जाति वर्ग की 47 हजार से अधिक कन्याओं को मिली प्रोत्साहन राशि


खरगोन। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की कन्याओं को कक्षा 10वीं के बाद स्कूल में निरंतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा 47 हजार 506 कन्याओं को इस योजना का फायदा दिलाया गया है। विभाग द्वारा योजना में कक्षा-11वीं में प्रवेश लेने पर छात्रा को 3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जाती है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा योजना पर 14 करोड़ 26 लाख रुपए खर्च किए गए। साथ ही विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की ऐसी बालिका को, जिसे कक्षा 11वीं में पढ़ाई करने के लिए अपने गांव से अन्य स्थान पर जाना पड़ता है, ऐसी 455 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई गई। विभाग द्वारा इस वर्ष इन योजनाओं के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।


कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम हुए घोषित


खरगोन। रूक जाना नहीं योजनांतर्गत माह अगस्त में आयोजित हुई कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। विद्यार्थी मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट mpsos पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।


Comments