सड़क बनाने से पूर्व आरईएस के अधिकारी करेंगे विजिट

दो पालियों में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न



खरगोन 21 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली की बैठक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की बैठक 12 से 1 बजे तक चली। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने समयावधि पत्रों के संबंध में विस्तार से संबंधित अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही और आगामी समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी सिलसिले में भगवानपुरा में गत शनिवार को आयोजित हुए वन उत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री केदार डावर द्वारा हिरापुर से जूनापुरा और वसाली से हिरापुर दो सड़कों के निर्माण को लेकर जिला ग्रामीण विकास विभाग और आरईएस से चर्चा की। आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी ने बताया कि 10 से 15 किमी तक की सड़के दोनों ही महत्वपूर्ण है। ये सड़के दोनों ओर से डामरीकरण से लिंक है। ये सड़के वन भूमि में शामिल होने के कारण बन नहीं सकी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आरईएस के कार्यपालन यंत्री तिवारी को निर्देश दिए कि एक बार फिर से इन दोनों ही सड़कों का विजिट करें और दूरी के साथ पूरा आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, कसरावद एसडीएम संघप्रिय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


भगवानपुरा में एक्स-रे मशीन के लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने भगवानपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद पड़ी एक्स-रे मशीन और वहां लेब टेक्निशियन की पदस्थापना को लेकर जानकारी ली। वहीं मशीन के बारे में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कहा कि लेब टेक्निशियन की स्थापना की गई है। वहीं भगवानपुरा में एक्स-रे मशीन के लिए ढ़ाई वर्ष पूर्व पत्र जारी किया जा चुका है। मांग अनुसार स्वीकृति भी प्राप्त हुई थी, लेकिन अब तक भोपाल से एक्स-रे मशीन प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कराने को लेकर कहा कि आपके द्वारा इसके लिए क्या व्यवस्था की गई है? सीएमएचओ डॉ. डावर ने कहा कि जिला अस्पताल में पुरानी एक्स-रे मशीन भगवानपुरा शिफ्ट की जा सकती है, लेकिन इससे पूर्व विभाग का अनुमोदन अनिवार्य है। अनुमोदन के लिए भोपाल पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। 


सोलर पेनल इंस्टॉल होने के वीडियों भेजे जाएं


प्रधानमंत्री कुसुम योजनांतर्गत जिले में 350 सोलर पैनल स्थापित करनेे के लिए शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 88 सोलर पैनल स्थापित कर दिए गए है। बैठक के दौरान राज्य शासन के एक पत्र पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी राजेंद्र गोयल से जानकारी ली। गोयल ने बताया कि भोपाल स्तर से हुए टेंडर प्रक्रिया में 3 कंपनियों को 350 के लक्ष्य दिए गए है। पीथमपुर की कंपनी द्वारा जिले में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के कार्य प्रारंभ हो गए है, लेकिन अन्य 2 कंपनियों द्वारा अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि किस कंपनी को कितना लक्ष्य मिला है और अब तक कहां-कहां इंस्टॉल कर दिए गए है तथा जबकि सोलर पैनल का इंस्टालेशन किया जाए, तो उसके वीडियों आवश्यक रूप से भेजने के निर्देश दिए है।


इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा


बैठक में मनरेगा के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम करने को लेकर है। राजस्व व ग्रामीण विकास के अधिकारी-कर्मचारी ऐसे कार्यों की तलाश करें। ज्वार बाजरा के पंजीयन को लेकर पंजीयन केंद्रों के फोटो भेजने, रोड़िया में फीवर क्लिनिक पर सुविधा बढ़ाने, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण तथा वन विभाग की आपत्ति के कारण लंबित प्रोजेक्ट की जानकारी प्रस्तुत करने और इसके लिए पृथक से बैठक करने के निर्देश दिए गए।


“सबको साख, सबका विकास“ कार्यक्रम आज होगा आयोजित


खरगोन। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन के प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य, मत्स्य पालक तथा सामान्य दुग्ध उत्पादक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 800 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान के उद्देश्य से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हॉल से प्रातः 11.30 बजे से करेंगे। साथ ही बेवीनार के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। खरगोन मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल होंगे।


75 हजार किसानों का किया पंजीयन


सीसीबी के महाप्रबंधक एके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए जिले के 75 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। जिले में कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक की 40 शाखाओं, 128 प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं, 580 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तथा 450 ग्राम पंचायतों में होगा। इन स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंजीकृत किसानों को भी लिंक दी जाएगी, ताकि वे कार्यक्रम से जुड सके। कार्यक्रम में जिले के लगभग 1 लाख किसान जुड़ेंगे। इस दौरान पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को सांकेतिक रूप से क्रेडिट कार्ड/चेक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय किए जाएंगे।


Comments