रूपया मांगना व जान से मारने की धमकीं देने वाले आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त
ओरछा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया घटना दिनांक 08/09/2020 को आरोपी डिम्पी तोमर तनय शिवसिंह तोमर निवासी आजादपुरा ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर फरियादी से 50000/- रूपये की अवैद्य मांग की गई, फरियादी के द्वारा रूपये देने से मना करने पर आरोपीगणों ने फरियादी से मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी जिस पर थाना ओरछा में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 276/2020 अंतर्गत धारा 327, 294, 323,506B भादवि के तहत पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ओरछा के समक्ष पेश किया गया। तत्पश्चात् आरोपीगणों की ओर से जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा ने उक्त जमानत आवेदन का विरोध करते हुए तर्क दिए जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों के जमानत आवेदन को खारिज करते हुए आरोपीगणों को जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment