राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक ने कलेक्टर से भेंट
खरगोन 01 सितंबर 2020। भारत सरकार की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक श्री नागेश शास्त्री ने गत सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी से भेंट की। दोनों ही अधिकारियों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार, एनआईसी का योगदान एवं समाधान कारक आईटी अनुप्रयोगों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चैन तकनीक आदि विषय को लेकर चर्चा की गई। श्री शास्त्री ने एनआईसी के द्वारा किए गए जा रहे राष्ट्र व्यापी कार्यों के साथ-साथ एनआईसी मप्र राज्य केंद्र के प्रमुख प्रयासों से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा से अवगत कराया एवं विश्वास दिलाया कि एनआईसी आईटी नवाचारों एवं तकनीकी कार्यों में प्रशासन का तत्परता से सहयोग करेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने प्रशासन के सहयोगी संस्था के रूप में एनआईसी के कार्य की सराहना करते हुए अपने नए दायित्व के लिए एनआईसी से सहयोग की अपेक्षा की है।
नवीन कलेक्टर भवन का किया अवलोकन
महानिदेशक श्री शास्त्री ने गत सोमवार को नवगृह मंदिर तिराहे स्थित नवीन कलेक्टर भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने नवीन भवन में एनआईसी कार्यालय की शिफ्टिंग की तैयारी की समीक्षा कर एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेंद्र पाटीदार को आवश्यक निर्देश दिए। श्री शास्त्री ने जिला ईकाई के कार्यों एवं नवीन भवन में एनआईसी की तैयारियों की प्रशंसा की।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गान हुआ आयोजन
खरगोन। मंगलवार को माह सितंबर की पहली तारीख को स्वामी विवेकानंद सभागृह में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गान का आयोजन किया गया। इस बार भी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गान का आयोजन किया। यहां अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल एवं बीएस सोलंकी की उपस्थिति में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ राष्ट्रगान व मप्र गान भी गाया। ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय में माह की पहली तारीख को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाया जाता है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को ही राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिवस का राजकीय शोक
खरगोन। पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। वहीं खरगोन कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगे राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झूकाया गया है।
Comments
Post a Comment