राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप महेश्वर द्वारा शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में पौधारोपण व श्रमदान किया गया 


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप महेश्वर द्वारा शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में पौधारोपण व श्रमदान किया गया जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ मंसारे मेम व महाविद्यालय एन.एस.एस अधीक्षक डॉ ओ.एस.परिहार सर व डॉ लीना दुबे मेम उपस्थित थे । व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला तकनीक प्रमुख अभिलाष ठाकुर विकासखण्ड सह संयोजक वासु चौबे विकासखण्ड एस .एफ .एस. प्रमुख गौरव अग्रवाल व सलोनी पाटीदार,आश्विन गोस्वामी ,तुषार पटौद,रितिक पटौद,राधेश्याम ठाकुर,मिथिलेश राठौड़ व प्रकाश तंवर उपस्थित थे।


Comments