प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को कराया “गृह प्रवेशम“
खरगोन 12 सितंबर 2020। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शनिवार को जिले के कई गरीब नागरिकों के अपने सपने पूरे हुए। शनिवार को “गृह प्रवेशम“ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने डिजीटल गृह प्रवेश के माध्यम से पीएम आवास में गृह प्रवेश करने वाले नागरिकों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्यौहारों की खुशियां कुछ और ही होगी। कोरोना काल नहीं होता, तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मप्र को 20 लाख 30 हजार आवासों का लक्ष्य मिला है। इसमें से 17 लाख की मंजूरी मिली है। इस लक्ष्य का आधा इस साल 6 लाख आवासों का हमने पूरा कर लिया है।
क्षेत्रीय सांसद ने किन्नर को कराया गृह प्रवेश
शनिवार को जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों को डिजीटल गृह प्रवेश करवाया। वहीं क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल सेगांव पहुंचकर किन्नर सपना मौसी को गृह प्रवेश कराया। उनकों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत लॉकडाउन से पूर्व पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। लॉकडाउन के पश्चात शनिवार को उनका गृह प्रवेश सांसद श्री पटेल ने कराया। किन्नर सपना मौसी को आवास मिलने पश्चात उन्होंने सारे किन्नरों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं गृह प्रवेश कराने पहुंचे सांसद श्री पटेल का भी उन्होंने अभिवादन भी किया। इस दौरान सांसद श्री पटेल ने किन्नर सपना मौसी सहित जिले के सभी पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।
4999 हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश
शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले के 4999 गरीबों को गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री आवास मिशन की परियोजना अधिकारी सूचिता खोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की बड़वाह जनपद के 884, भगवानपुरा के 1020, भीकनगांव के 446, गोगावां के 334, कसरावद के 297, खरगोन के 132, महेश्वर के 854, सेगांव के 652 तथा झिरन्या जनपद के 380 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया।
Comments
Post a Comment