प्रभारी खेल अधिकारी ने ब्लॉक समन्वयक एवं प्रशिक्षकों के साथ की चर्चा
खरगोन 03 सितंबर 2020। खंडवा की जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एवं जिले की प्रभारी खेल अधिकारी रुचि शर्मा गुरूवार को स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आई और उन्होंने जिले के समस्त ब्लॉक समन्वयक और जिला प्रशिक्षकों के साथ चर्चा की। उन्होंने शासन के दिशा निर्देशानुसार खेल गतिविधियों को संचालन करने के लिए जिले के सभी खेल समन्वयक और कोच से फीड बैक खेल प्रशिक्षण संबंधी जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बचाव के साथ खेल प्रशिक्षण सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए खिलाड़ियों की प्रतिदिन थर्मल स्केनिंग करने के साथ ही खेल में उपयोग में आने वाली खेल सामग्री को भी सेनेटाईजिंग करने की बात कहीं। चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए सभी खेल समन्वयक और प्रशिक्षक को भी अपने-अपने खिलाड़ियों को बताया जाए कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और जब भी बाहर जाए मास्क अनिवार्य रुप से लगाएं। इस दौरान जितेंद्र हिरवे, सत्यवीर परोहित, पंकज बर्डे, ज्योति बाला रावत, आरसी मोरे, उच्छम सिंह रावत, अंजली पाटिल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment