पूर्व सीएम कमलनाथ से मिले सोलंकी, उपचुनाव की तैयारी पर की चर्चा
मांधाता। कांग्रेस कार्यालय भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मिले गजेंद्र सिंह सोलंकी, उन्होंने बताया कि उपचुनाव की तैयारी और अपनी उम्मीदवारी पर गहन चर्चा भी हुई है। कयास लगाए जा रहे है कि मंधाता उपचुनाव को लेकर मंथन समाप्त हो चुका है । जल्द ही मान्धाता से उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है।
प्रभारी उमेश देवराय ने बताया कि सोलंकी और कमलनाथ जी के बीच लगभग 30 मिनट चर्चा हुई और शीघ्र ही हाईकमान बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने वाला है आज की बैठक चुनावी रणनीति के तहत अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है श्री कमलनाथ ने सोलंकी से मंधाता में की गई चुनावी तैयारियों की जानकारी भी ली और संगठन के लिए सोलंकी ने जो कार्य किये है उसके लिए सोलंकी की प्रशंसा भी की कमलनाथ ने कहा कि बहुत कम समय मे सोलंकी ने आमजन के बीच अपनी खास पहचान बनाई है जो काबिले तारीफ है। सोलंकी के प्रभारी उमेश देवराय ने बताया आने वाले उपचुनाव को लेकर सोलंकी ने
पूरी मंधाता विधानसभा में क्षेत्रवार लिस्ट तैयार कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौपी अध्यक्ष कमलनाथ जी की रणनीति के तहत सोलंकी बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दे रहे है और सतत क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है शीर्ष नेतृत्व भी कोई कमी कसर नही रखना चाहता सोलंकी और शीर्ष नेताओं में भी सीधा सवांद जारी है अभी पार्टी द्वारा 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है आने वाले दिनों में बाकी बची सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा जल्द ही होने वाली है। सोलंकी के साथ रामपाल यादव, दिप यादव, कमलेश यादव, अमजद मलिक, तसलिम मलिक, फिरोज खान, मोनिश पटेल ,जितू मीणा, राकेश राणा, राहुल बछानिया, ने भोपाल ।के उपस्थित होकर कमलनाथ जी से मिलकर चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment