पिछले 24 घंटे में 85 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन 21 सितंबर 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 55 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 85 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2894 मरीज है। इनमें 2339 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 37 की मृत्यू तथा 518 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 532 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 470 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 290 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में अब तक 2919 लोगों को होम कोरेनटाईन किया गया है।
2 व्यक्तियों की हुई मृत्यू
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। इनमें गौरीधाम कॉलोनी खरगोन के 62 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमआरटीबी डीसीएच में उपचार के दौरान 19 सितंबर को मृत्यू हुई थी। इन्हें 11 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और 2 दिन वेंटीलेटर पर रखा गया था। इनकी 12 सितंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं चिंदाड़िया महेश्वर के 49 वर्षीय पुरूष की 17 सितंबर को इंदौर के यूरेका अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यू हुई थी। इन्हें 14 सितंबर को उपचार के लिए इंदौर भर्ती किया गया था। यह 1 दिन आईसीयू में रहे। इनकी 14 सितंबर को ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वर्चुअल विधानसभा में शामिल हुए विधायकगण
खरगोन। सोमवार से प्रारंभ हुए मप्र शासन के विधानसभा सत्र का सोमवार को पूरे प्रदेश में वर्चुअल विधानसभा सेशन भी रखा गया था। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि विधानसभा सत्र के समय प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे सेशन आयोजित हुआ। कोरोना के कारण जो विधायक भोपाल नहीं जाना चाहते है, ऐसे विधायकों के लिए जिले की एनआईसी में वर्चुअल विधानसभा का आयोजन किया गया, जहां से वे विधानसभा की प्रक्रिया में शामिल हुए। जिले से खरगोन विधायक श्री रवि जोशी व भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर वर्चुअल विधानसभा सेशन में शामिल हुए।
सोमवार को मंडी में हुई कपास की बंफर आवक
खरगोन। बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी में सोमवार को कपास की बंफर आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को 425 वाहन व 118 बैलगाड़ी कपास की आई। इस दौरान कुल 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 4050 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 3000 तथा औसत भाव 3500 रहा।
Comments
Post a Comment