फरार आरोपी गालिब शेख को किया गिरफ्तार
खरगोन। दिनांक 05.08.2020 को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा सराफा बाजार खरगोन में मोटर सायकल पर सवार होकर बाजार में घूम रहे व्यक्ति फरियादी (1)-नीरज पिता बसन्त भावसार उम्र 35 साल निवासी जामा मस्जिद के पीछे घाटी मार्ग खरगोन,(2) -भरत कुमार पिता श्याम सुन्दर महाजन उम्र 51 साल निवासी सिद्ध माता मंदिर के पास, खरगोन (3) - अनूप पिता द्वारिकादास भण्डारी उम्र 38 साल निवासी घाटी मस्जिद की गली, ब्राहमणपुरी, खरगोन (4) - मोहित पिता मुरलीधर भावसार उम्र 23 साल निवासी जमीदार मोहल्ला, खरगोन (5) - गजेन्द्र पिता गणपति गुप्ता उम्र 30 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास बीटीआई रोड़, खरगोन को लाठी, लोहे की रॉड मारकर चोट पहुचाईं गई तथा बीटीआई रोड़ पर खड़ी टियागो कार के कांच फोड़ कर आग लगाकर जला दी । जिस पर से थाना खरगोन पर फरियादियान की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पृथक-पृथक धाराओं में कायम किया जाकर अनुसंधान में लिये गये ।
प्रकरण के आरोपी (1) समीर झण्डा पिता सफी खान जाति मुसलमान निवासी रंगरेजवाडी खरगोन (2) तनवीर पिता मेहमुद पठान जाति मुसलमान निवासी अमन नगर खरगोन (3) दानिश उर्फ गोलु पिता नासीर खान निवासी गुलशन नगर खरगोन (4) मोहसीन उर्फ नाटी पिता तस्लीम जाति निवासी झकरिया मस्जिद के पास खरगोन को दिनांक 14.08.2020 को गिरफ्तार किया गये थे परन्तु एक आरोपी गालिब पिता नौशाद शेख उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर खरगोन का घटना दिनांक से फरार था ।
प्रकरण के फरार आरोपी गालिब पिता नौशाद के बारे में दिनांक 04.09.20 को मुखबीर से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, दिनांक 05/08/2020 को शहर खरगोन में घटना कारित करने में सहयोग करने वाला फरार आरोपी गालिब पिता नौशाद शेख उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर खरगोन का इन्दौर के चम्पाबाग इलाके में छिपा हुआ है, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के सदस्यों को इन्दौर के चम्पाबाग इलाके से आरोपी को पकडा गया । उक्त आरोपी से घटना के संबध में बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05.08.2020 को शहर खरगोन में घाटी मार्ग मोहल्ला, भैरव बाबा मंदिर के पास, बाहमणपुरी मोहल्ला, पारिक ट्रांसपोर्ट के सामने सीता वल्लभ मार्केट, बीटीआई रोड़ पर अलग अलग स्थानों पर घटना कारित करना बताया गया । उक्त आरोपी गालिब पिता नौशाद शेख उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर खरगोन को अलग अलग अपराधों में गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी गालिब को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
प्रकरण के फरार आरोपी गालिब को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खरगोन निरीक्षक श्री जगदीश गोयल,उनि. अरविन्द सिंह गौर, प्र.आर.अरशद खान,प्रआर.गिरधारी,आर.मनीष एवं सायबर सेल आर.अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment