पीएम किसान सम्मान निधि में अब 2 हजार रूपए मप्र शासन के भी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2-2 हजार रूपए देेने की घोषणा की



खरगोन 22 सितंबर 2020। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के सबको साख सबको विकास कार्यक्रम में भोपाल के मिंटो हॉल से प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सालभर में 6 हजार प्रदाय किए जाते है। अब उन्हें 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री निधि से 4 हजार रूपए मिलाकर सम्मान निधि में कुल 10 हजार प्रदेश के किसानों को मिलेंगे। मप्र शासन अपने हिस्से की राशि 2-2 हजार रूपए की किश्त में देगी। खरगोन के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को गरीब कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पूर्व कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन ने किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर केसीसी ऋण, किसान सम्मान निधि, पशुपालन, साख सीमा के प्रमाण पत्र सांकेतिक रूप से वितरित किए। भोपाल से सीधे प्रसारित हुए कार्यक्रम को जिला स्तर पर भी देखा व सुना गया। भोपाल से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर, भिंड व मुरैना के किसानों से सीधा संवाद भी किया। खरगोन के कार्यक्रम में पूर्व सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, प्रकाश रत्नपारखी, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन गौर, जन प्रतिनिधियों में कल्याण अग्रवाल, परसराम चौहान व मोहन जायसवाल उपस्थित रहे।


10 अरब से अधिक का दिया जीरों प्रतिशत ब्याज पर ऋण


गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में आयोजित हुए सबकों साख सबका विकास कार्यक्रम के माध्यम से 377 किसानों को पशुपालन के लिए 224.20 लाख रूपए की साख सुविधा प्रदाय की गई है। वहीं मत्स्य पालन के लिए किसानों क्रेडिट कार्ड अंतर्गत 25 हितग्राहियों को 60-60 हजार रूपए की साख सुविधा स्वीकृत की गई है। सीसीबी के विकास प्रबंधक अनिल कानूनगों ने बताया कि चालू वर्ष 1 अप्रैल से जीरों प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख 8 हजार 540 किसानों को 1003.58 करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत किए गए है।


प्रदेश में सबसे अधिक खरगोन में किसानों का पंजीयन


सीसीबी के प्रशासक व उपायुक्त मुकेश जैन ने बताया कि जिले की शाखाओं व संस्थाओं द्वारा शासन के पोर्टल पर 92 हजार 73 किसानों का पंजीयन किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके अलावा कार्यक्रम का प्रसारण जिले की 40 कृषि शाखाओं, 128 प्राथमिक कृषि संस्थाओं के साथ-साथ उचित मूल्यों की दूकानों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया गया।


 


नगरीय निकायों में 1 मतदान केंद्र में 1 हजार से अधिक नहीं होंगे मतदाता


खरगोन। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों के युक्तियुक्त करण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1 हजार रखी जाए। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की कार्यवाही 5 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 1 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण इस प्रकार किया जाए कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या असमान नहीं हो।


Comments