निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा कोरोना का इलाज
खरगोन 17 सितंबर 2020। गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में निजी क्लिनिक व निजी अस्पताल संचालकों के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना के समय निजी क्लिनिक व अस्पतालों द्वारा कोरोना की पहचान तथा उनके इलाज में आवश्यक सहयोग करना। वहीं जरूरत पढ़ने व अपनी इच्छा से आने वाले मरीजों का इलाज किया जाना सुनिश्चित किया जा सकता है। कोरोना के उपचार के लिए निजी अस्पताल शासन द्वारा पूर्व से निर्धारित नार्मल रेट से 140 प्रतिशत बढ़ाकर कोरोना का उपचार कर सकते है। पूर्व निर्धारित दर जो फरवरी 2020 में थी, उसी दर से 140 प्रतिशत बढ़ाकर इलाज कर सकेंगे, लेकिन इससे पूर्व ऐसे निजी अस्पताल को रजिस्टर की प्रक्रिया करना अनिवार्य होगा। जो निजी अस्पताल कोरोना का उपचार करना चाहते है, वे आईसीएमआर गाईडलाईन के अनुसार रजिस्टर होने पर पॉजिटिव या सस्पेक्टेड (संदिग्ध) व्यक्ति का उपचार कर सकेंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अनुमति पत्र जारी किया जाएगा।
अभी एक अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए हुआ तैयार
निजी क्लिनिक व अस्पताल संचालकों के साथ हुई बैठक में सांई समर्थ अस्पताल ने पॉजिटिव या संदिग्ध व्यक्तियों का उपचार करने के लिए अपनी सहमति दी है। इस अस्पताल में 9 आईसीयू की व्यवस्था है। साथ ही अन्य उपचार करने के लिए जनरल वार्ड भी तैयार है। बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि निजी क्लिनिक सार्थक एप्प पर पंजीकृत है और आम नागरिक अपनी इच्छा से एंटीजेन टेस्ट करा सकेंगे, लेकिन उस क्लिनिक संचालक को सार्थक एप्प पर रजिस्ट्रेशन और उस व्यक्ति की जानकारी देना भी अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निजी अस्पतालों में मौजूद एंबुलेंस का उपयोग शासकीय रूप में डीजल के द्वारा करने के निर्देश दिए है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डॉ. दिव्येश वर्मा, डॉ. रेवाराम कोसले सहित निजी क्लिनिक व अस्पताल के संचालक उपस्थित रहे।
पिछले 24 घंटे में 80 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 78 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 80 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2685 मरीज है। इनमें 2036 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 35 की मृत्यू तथा 614 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 642 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 496 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 286 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
एक कलाकार ने कहा दुनिया डॉक्टरों के भरोसे
खरगोन। कलाकार किसी भी हालात में हो अपनी निगाह से दुनिया को जरूर देखता है। क्योंकि उनकी सोच समाज के दायरे से कहीं आगे की होती है। ऐसा ही एक कलाकार युवक 10 सितंबर को सनावद के कोविड केयर सेंटर में संक्रमित होकर आया। पहले दिन नर्वस रहा, लेकिन उसके बाद उस कलाकार ने अपने विचारों से सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। आज जब आशीष कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुआ तो कोरोना फाइटर्स डॉक्टर्स के लिए अद्भुत चित्र बनाकर उनकी सेवा को समर्पित करके घर पहुंचा। आशीष कहता है कि इन दिनों दुनिया डॉक्टर्स के भरोसे है, इस पूरी दुनिया को डॉक्टरों की ताकत बचा रही है। ये वे लोग है जो वायरस को रोकने में लगे है, लेकिन कुछ लोग सैंपल देने से डर रहे है। वो डर नही रहे वे अपनों को अपने समाज को संक्रमित कर रहे है। ये किसी पाप से कम नही है, जिस वक्त हमारे आसपास आफत फैली हुई है उस समय लोग छुप रहे है जब परिवार और समाज को उनके योगदान की सबसे ज्यादा उन्हें सैंपल देकर सहयोग करना चाहिए।
सनावद सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. हंसा पाटीदार ने बताया कि सनावद में जून से ही कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कर दिया गया था। यहां अब तक 120 व्यक्तियों को रखा जा चुका है, जिसमें 105 डिस्चार्ज हो चुके है। कोविड केयर सेंटर आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर प्रारंभ किए गए है। आशीष के आने के बाद कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक हुआ है। आशीष की सकारात्मक ऊर्जा से यहां भर्ती होने वाले मरीजों में भी काफी सकारात्मक असर देखा गया है। डॉ. हंसा पाटीदार ने बताया कि सनावद में रेवा गुर्जर कॉलेज को जून माह में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। जून में यहां 16 संक्रमित व्यक्तियों को रखा गया था, जो 18 जून को स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके पश्चात 5 जुलाई को सनावद के पॉलिटेक्निक कॉलेज के कन्या छात्रवास का चयन हुआ था, जिसमें 53 व्यक्तियों को रखा गया था। 31 जुलाई तक सभी स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर पहुंचे। अगस्त माह में यहीं कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। इसके पश्चात अब पुनः 5 सितंबर को फिर से कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। वर्तमान में यहां 15 व्यक्ति भर्ती है। जबकि 16 डिस्चार्ज हो चुके है। सनावद के कोविड केयर सेंटर में अब तक 105 व्यक्तियों को रखा गया, जिसमें से 92 डिस्चार्ज हो चुके है। वर्तमान में पॉलिटेक्निक में स्थापित सीसी सेंटर में 13 मरीज भर्ती है।
Comments
Post a Comment