निःशक्त विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की है योजना
स्कॉलरशिप एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाला सत्र होने वाला है प्रारंभ
खरगोन 29 सितंबर 2020। भारत सरकार द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप एवं कक्षा 11वीं से ऊपर पोस्ट मेट्रिक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाले निःशक्त विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 प्रारंभ होने वाला हैं। इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने जिले के संबंधित महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने से आपकी शैक्षणिक संस्था के निःशक्त छात्र वंचित न रह जाए, इसकी पूर्व तैयारी कर योजनांतर्गत निःशक्त विद्यार्थियों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के अभिलेखों को संकलित कर लिया जाएं छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को समस्त कार्यवाही आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा। निःशक्त विद्यार्थियों से आवेदन कर पत्र प्राप्त करने के लिए योजना का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाना होगा। इसके लिए भारत सरकार की मार्गदर्शिका विभाग की वेबसाईट http://socialjustice.mp.gov.in पर उपलब्ध है। भारत सरकार को पात्रताधारी निःशक्तजनों के प्री-मेट्रिक स्कारशिप एवं पोस्ट मेट्रिक स्कॉरलशिप के प्रस्ताव आनलाईन प्राप्त होने पर राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में स्कारशिप की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
शिक्षक आवेदनकर्ताओं की आवेदन करने में करें मदद
सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त निःशक्त विद्यार्थी जो कक्षा 9वीं एवं 10वीं अथवा ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत है, के आवेदन आनलाईन प्रेषित करने के संबंध में शिक्षण संस्था के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक आवेदनकर्ताओं को ऑनलाईन आवेदन करने में मदद करेंगे। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर हैं। योजना के तहत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के अधिक से अधिक निःशक्त विद्यार्थियों को लाभांवित करने के लिए आपके स्तर से निःशक्त विद्यार्थियों के आवेदन पत्र सत्यापित कर आनलाईन भरवाकर इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि भारत सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक निःशक्त विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके।
सिक्यूरिटी गार्ड के लिए जिले में आयोजित होंगे कैंप
खरगोन। एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वार सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर चयन प्रक्रिया के लिए जिले में कैंप आयोजित होंगे। इस कैंप के लिए सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है। यह कैंप 19 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि भीकनगांव में, 20 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि झिरन्या में, 21 को उत्कृष्ट उमावि भगवानपुरा में, 22 को उत्कृष्ट उमावि सेगांव में, 23 को उत्कृष्ट उमावि कसरावद में, 24 को उत्कृष्ट उमावि बड़वाह में तथा 26 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि खरगोन में आयोजित होगा। सभी कैंपों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि ऐसे युवक, जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष व ऊंचाई 168 सेमी, सीना 80 से 85 सेमी एवं वजन 56 किलो हो। वहीं उसकी शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हो।
वृत्तिकर जमा करने की आज अंतिम तिथि
खरगोन। मप्र वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए वृत्तिकर जमा करने की आज बुधवार 30 सितंबर अंतिम तिथि है। जिला वाणिज्यकर अधिकारी ने बताया है कि जीएसटी में पंजीयत व्यवसाई, निजी विद्यालय/महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, वकील, बीमा अभिकर्ता, बीमा कंपनी, फाईनेंस बैंक/कंपनी, मदिरा दुकान संचालक, चिटफंड संचालित वाली संस्थाएं या व्यक्ति, सहकारी सोसाईटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, निजी चिकित्सालय, निजी जीएनएम, लेबटेक्नीशीयन, फर्मासिस्ट, एक्सरे ट्रेनिंग सेंटर, जिमसेंटर, धर्मकाटा, होटल, लॉज, विवाह मंडप, टेंट शामयाना, केवल ऑपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाइनेंस कंपनी, क्लीनिक, लैब पेथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक आदि निर्धारित तिथि तक अनिवार्यतः वृत्तिकर जमा कराएं।
Comments
Post a Comment